Ek Ladki (From "Champion")

एक लड़की जिसकी आँखें
यह कहती है
मैं उसको अच्छा
लगता हूँ ओह ओह ो
एक लड़की जिसकी आँखें
यह कहती है
मैं उसको अच्छा
लगता हूँ ओह ओह ो
प्यार की बातों से जाने
क्यों गभ्राश्य हैं
प्यार की बातों से जाने
क्यों गभ्राश्य हैं
कोई बताये कैसे पग्ली
को समजौ ओह ओह ो
एक लड़का जिसकी आँखें
यह कहती है
मैं उसको अच्छी
लगती हूँ ओह ओह ो
एक लड़का जिसकी आँखें
यह कहती है
मैं उसको अच्छी
लगती हूँ ओह ओह ो
समझ न पाये क्यों
एक लड़की शर्माती है
समझ न पाये क्यों
एक लड़की शर्माती है
कोई बताये कैसे पागल
को समजौ ओह ओह ो

वह लड़की क्या जाने
क्यों इतनी ज़िद्दी हैं
उस लड़के ने बात
शायद ऐसी की हैं
उस लड़की की नाक पे
गुस्सा क्यों बैठा है
वह लड़का भी बात
पे अपनी क्यों ैथा है
तंग आके मैं किसी
कुवे में कूद न जाऊं
तंग आके मैं किसी
कुवे में कूद न जाऊं
कोई बताये पगले को
कैसे समजौ ओह ओह ो

उस लड़के आखिर खुदको
क्या समझा है
उस लड़कीको समझाओ
लड़का अच्छा है
उस लड़के जैसे मिलते
हैं जाने कितने
उस लड़की से कहो के
नखरे करे न इतने
उसकी सूरत आईने
में उसे दिखाओ
उसकी सूरत आईने
में उसे दिखाओ
कोई बताये कैसे पग्ली
को समजौ ओह ओह ो
एक लड़की जिसकी आँखें
यह कहती है
मैं उसको अच्छी
लगती हूँ ओह ओह ो
एक लड़का जिसकी
आँखें यह कहती है
मैं उसको अच्छा
लगती हूँ ओह ओह ो
समझ न पाये क्यों
एक लड़की शर्माती है
प्यार की बातों से जाने
क्यों गभ्राश्य हैं
कोई बताये पगले को
कैसे समजौ ओह ओह ो.



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link