Akh Mere Yaar Ki Dukhe (From "Ek Hi Raasta") - Male Version

प्यार के कितने अफ़साने दुनिया ने सुने-सुनाए
प्यार के कितने अफ़साने दुनिया ने सुने-सुनाए
ऐसा प्यार किसी ने देखा हो तो मुझे बताए

के ਅੱਖ मेरे यार की दुखे...
ਅੱਖ मेरे यार की दुखे, मेरी आँखों में आ गई लाली
ਅੱਖ मेरे यार की दुखे, मेरी आँखों में आ गई लाली

सारा जग प्यार करे, हो
सारा जग प्यार करे, मेरे प्यार की बात निराली, हो
ਅੱਖ मेरे यार की दुखे, मेरी आँखों में आ गई लाली

यार ने दिल को किया है सदके, मैंने जान लुटाई
यार ने दिल को किया है सदके, मैंने जान लुटाई
मैं दीवाना यार का, ऐ दिल, यार मेरा सौदाई

एक हाथ से दुनिया जाने बजे नहीं ताली
के ਅੱਖ मेरे यार की दुखे, मेरी आँखों में आ गई लाली
सारा जग प्यार करे, मेरे प्यार की बात निराली, हो
ਅੱਖ मेरे यार की दुखे, मेरी आँखों में आ गई लाली

यार का दर्जा सब से ऊँचा, यार है रब से प्यारा
यार का दर्जा सब से ऊँचा, यार है रब से प्यारा
मेरी आँख से कोई मेरे यार का करे नज़ारा

यार के क़दमों में ही जन्नत मैंने तो बसा ली
के ਅੱਖ मेरे यार की दुखे, मेरी आँखों में आ गई लाली

सारा जग प्यार करे, मेरे प्यार की बात निराली, हो
ਅੱਖ मेरे यार की दुखे, मेरी आँखों में आ गई लाली
ਅੱਖ मेरे यार की दुखे, मेरी आँखों में आ गई लाली



Credits
Writer(s): Kishore Sharma, Naqsh Lyallpuri, Mahesh R.sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link