Tera Mera Pyar (From "Tera Mera Pyar")

पहला, ये पहला प्यार तेरा-मेरा, ਸੋਹਣੀ
पहली ये मुलाक़ात है, पहली ये मुलाक़ात है

जो कह रही हैं आँखे, वो कह रही हैं बातें
जागी तू भी सारी रात है, जागी तू भी सारी रात है

पहला, हाए, पहला तेरा-मेरा प्यार

दिल पे चला ना जब ज़ोर कोई
दिल पे चला ना जब ज़ोर कोई
तू मेरे पास आ गई
हाए, मैं तेरे पास आ गया

प्यासी है तेरी साँसे, प्यासी है मेरी साँसे
उसपे ये बरसात है, उसपे ये बरसात है

पहला, हाए, पहला तेरा-मेरा प्यार

कब से थे हम-तुम तन्हा, अकेले
कब से थे हम-तुम तन्हा, अकेले
आज तुझे चैन मिल गया
आज मुझे चैन मिल गया

बाँहों में मेरी तुम, बाँहों में तेरी हम
और ये जवाँ रात है, और ये जवाँ रात है

पहला, हाए, पहला तेरा-मेरा प्यार

रुक सी गई हैं तेरी-मेरी राहें
रुक सी गई हैं तेरी-मेरी राहें
हम जो साथ आ गए
हाए, मंज़िल के पास आ गए

आए थे कहाँ से दोनों, जाएँगे कहाँ पे दोनों
ये तो अब किसे याद है, ये तो अब किसे याद है

पहला, हाए, पहला तेरा-मेरा प्यार

पहला ये पहला प्यार तेरा-मेरा, ਸੋਹਣੀ
पहली ये मुलाक़ात है, पहली ये मुलाक़ात है

जो कह रही हैं आँखे, वो कह रही हैं बातें
जागी तू भी सारी रात है, जागी तू भी सारी रात है

पहला, हाए, पहला तेरा-मेरा प्यार

हाए, पहला तेरा-मेरा प्यार
हाए, पहला तेरा-मेरा प्यार



Credits
Writer(s): Praveen Bharadwaj, Prem Hans, Hardip Sidhu
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link