Main Tere Mann Ki Maina Hoti Tu Mere Mann Ka Tota

मैं तेरे मन की मैना होती, तू मेरे मन का तोता
मैं तेरे मन की मैना होती, तू मेरे मन का तोता
खुले गगन में
खुले गगन में उड़ते दोनों डर न किसी का होता
हुआ हुआ, क्या हुआ? प्यार हुआ
अरे, हुआ हुआ, क्या हुआ? प्यार हुआ

तू जो मेरी मैना होती, मैं जो तेरा तोता
तू जो मेरी मैना होती, मैं जो तेरा तोता
कर देती तू
कर देती बेचैन मुझे तू, चैन से मैं न सोता
हुआ हुआ, क्या हुआ? प्यार हुआ
हुआ हुआ, क्या हुआ? प्यार हुआ

तू मेरा महबूब सनम है, दीवारों पे लिख दू
नीची नज़रे करके ऊँचे चौबारों पे लिख दू
तू मेरा महबूब सनम है दीवारों पे लिख दू
नीची नज़रे करके ऊँचे चौबारों पे लिख दू
जाने दे, जा जा जाने दे
प्यार का कैसा जोश चढ़ा है, होश नहीं है तुझको
मुझे पता है मुफ्त में तू बदनाम करेगी मुझको

तू मेरा यार है, कह दे के प्यार है
ये तेरे प्यार का किस्सा बेकार है
कुछ न होता
अरे, कुछ न होता इस दुनिआ में प्यार अगर ना होता
हुआ हुआ, क्या हुआ? प्यार हुआ
अरे, हुआ हुआ, क्या हुआ? प्यार हुआ

तू जो मेरी मैना होती, मैं जो तेरा तोता
तू जो मेरी मैना होती, मैं जो तेरा तोता
कर देती तू
कर देती बेचैन मुझे तू, चैन से मैं न सोता
हुआ हुआ, क्या हुआ? प्यार हुआ
हां, हुआ हुआ, क्या हुआ? प्यार हुआ

धक्-धक्-धक्-धक् दिल धड़के, मै जब-जब देखु तुझको
काली टोपी वाले तूने पागल कर दिया मुझको
हां, धक्-धक्-धक्-धक् दिल धड़के, मै जब-जब देखु तुझको
काली टोपी वाले तूने पागल कर दिया मुझको
जाने दे, जा जा जाने दे
ओ, चुप चुप, बस बस, रुक रुक, यूँ तारीफ न कर तू मेरी
छोड़ दे मेरा पीछा, नीयत ठीक नहीं है तेरी
अपना बना ले, दिल बेकरार है
कल भी इनकार था, अब भी इनकार है
जान निकलती
जान निकलती है मेरी, क्यों दर्द नहीं तुझे होता
हुआ हुआ, क्या हुआ? प्यार हुआ
अरे, हुआ हुआ, क्या हुआ? प्यार हुआ

मैं तेरे मन की मैना होती, तू मेरे मन का तोता
मैं तेरे मन की मैना होती, तू मेरे मन का तोता
खुले गगन में
खुले गगन में उड़ते दोनों, डर न किसी का होता
हुआ हुआ, क्या हुआ? प्यार हुआ
हां, हुआ हुआ, क्या हुआ? प्यार हुआ

तू जो मेरी मैना होती, मैं जो तेरा तोता
तू जो मेरी मैना होती, मैं जो तेरा तोता
कर देती तू
कर देती बेचैन मुझे तू, चैन से मैं न सोता
हुआ हुआ, क्या हुआ? प्यार हुआ
अरे, हुआ हुआ, क्या हुआ? प्यार हुआ



Credits
Writer(s): Anu Malik, Dev Dev
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link