Aaja Re Nindiya Rani Lori

आजा री निंदिया रानी तू आजा
चुपके से, धीरे से आजा
आजा री निंदिया रानी तू आजा
चुपके से, धीरे से आजा

चंदा सोया, सोए सितारे
सोजा रे, सोजा मेरे दुलारे
ओ, सोजा मेरे दुलारे

दुनिया ने ठोकर से मारा
अपने हुए सब पराए
अपना ना कल था ना कल है
क्या कोई सपना सजाए

पीना ज़हर है, फ़िर भी है जीना
जीवन यही तो सिखाए
सोजा रे, सोजा रे, सोजा रे

हमसब की ये ज़िंदगानी
शीशे का है एक खिलौना
इख़ है, तड़प है, चुबन है
काँटों का है बिछौना

बड़ी बेबसी है
ये क्या ज़िंदगी है
हमको क्यूँ इतनी सज़ाएँ?

जिसने जहाँ को बनाया
उसपे भी कुछ हक है मेरा
निकलेगा सूरज ख़ुशी का
ग़म का मिटेगा अंधेरा

मुश्किल है तो क्या चलना ही होगा
मंज़िल तुझे ही निहारे
मेरे प्यारे, मेरे प्यारे

आजा री निंदिया रानी तू आजा
चुपके से, धीरे से आजा

चंदा सोया, सोए सितारे
सोजा रे, सोजा मेरे दुलारे
ओ, सोजा मेरे दुलारे



Credits
Writer(s): Kuku Prabhash, Kanak Raj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link