Sau Bar Sochna

पाँच साल जो नज़र ना आए, फिर आए वो लौट
अरे, क्या देना उनको vote, जिनकी नीयत में है खोट
१०० बार सोचना यारों, कहीं ग़लती ना हो जाए

१०० बार सोचना यारों, कहीं ग़लती ना हो जाए

Vote उसे तुम देना, जनता के काम जो आए
(Vote उसे तुम देना, जनता के काम जो आए) हाँ

अरे, एक भी vote तुम्हारा यूँ ही बेकार ना जाए

Vote उसे तुम देना, जनता के काम जो आए, हाँ
(Vote उसे तुम देना, जनता के काम जो आए)

पुरूषों का शासन देखा, महिलाओं की सरकार
मौसी जीतेगी तो होगा अपना बेड़ा पार
(पुरूषों का शासन देखा, महिलाओं की सरकार)
(मौसी जीतेगी तो होगा अपना बेड़ा पार)

Hey, लल्लु-पंझु मूछ ना तानो, जीतेगी भाई Shabnam Bano
(जीतेगी भाई Shabnam Bano)
कब तक कोई झूठे नेताओं के सितम सहेगा?
राम ने बोला, हाँ, "कलयुग में किन्नर राज रहेगा"

हिजड़े नेतों की ताल, अरे, हिल जाएगी दिल्ली
अरे, काँपेगा Bhopal (काँपेगा Bhopal, हाँ, जी, काँपेगा Bhopal)
अरे, कब तक कोई झूठे नेताओं के सितम सहेगा?
राम ने बोला, हाँ, कलयुग में किन्नर राज रहेगा

ओए, तुम जूता उसे दिखाओ, जो तुमको note दिखाए

Vote उसे तुम देना, जनता के काम जो आए, हाँ
(Vote उसे तुम देना, जनता के काम जो आए)

कुछ लूटा है सरकारों ने, कुछ रिश्वत के बाज़ारों ने
ये देश ठिकाने लाया है कुछ बिके हुए गद्दारों ने (कुछ बिके हुए गद्दारों ने)
सोने की चिड़िया लूटी रे, कुछ अपनों, कुछ बेग़ानों ने
कुछ डाकू, चोर, लुटेरों ने, कुछ बड़े सियासततानों ने (कुछ बड़े सियासततानों ने)

अपनी कुर्सी की लालच में ये देश ग़रीब बनाया है
भुखमरी, ग़रीबी में, यारों, आतंकवाद फ़ैलाया है
जब पहली शरारत कुर्सी है, फिर अगली शरारत क्या होगी (फिर अगली शरारत क्या होगी)
हर शाख़ पे उल्लु बैठा है, गुलशन की हालत क्या होगी (गुलशन की हालत क्या होगी)

तुम इनके भरोसे मत रहना, ये देश के टुकड़े कर देंगे
ये तुमको खाली कर देंगे, पर अपनी तिजोरी भर लेंगे
झूठे सपनों में मत उलझो, सच्चाई को तुम पहचानो

झूठे सपनों में मत उलझो, सच्चाई को तुम पहचानो
मंज़िल है तुम्हारे पास खड़ी, अब नींद से जागो नादानों
(नींद से जागो नादानों, अब नींद से जागो नादानों)

तुम आँसू अगर बहाओ, वो अपना ख़ून बहाए

Vote उसे तुम देना, जनता के काम जो आए, हाँ
(Vote उसे तुम देना, जनता के काम जो आए)

आ, १०० बार सोचना यारों, कहीं ग़लती ना हो जाए
अरे, एक भी vote तुम्हारा यूँ ही बेकार ना जाए
Vote उसे तुम देना, जनता के काम जो आए
अरे, vote उसे तुम देना, जनता के काम जो आए, हा-हा

(Vote उसे तुम देना, जनता के काम जो आए)
(Vote उसे तुम देना, जनता के काम जो आए)



Credits
Writer(s): Dilip Tahir, Dilip Hari Kishen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link