Na Unees Se Kam

अरे, भाई मेरे, बंधू मेरे, भाई मेरे आना
ये लल्लू क्या कहता है, हमको बताना

जहाँ तक भी मेरे नज़र जा रही है
ये गिनती में काहे खता खा रही है
ये १९ मुझे लेके डूबेगा, ओ भैया
और २१ मुझे काहे तड़पा रही है

अरे, बीच की मिंडी किधर गई
इधर गई या उधर गई
किस खड्डे में उतर गई
जाने भी दो जिधर गई

ना १९ से कम हो, ना २१ से ज्यादा
दीवानों को ना जाने क्या है इरादा
ज़रा बात खुल के तो समझा दो भाई
मैं हूँ भोला-भाला, मैं हूँ सीधा-साधा

ना १९ से कम हो, ना २१ से ज्यादा
दीवानों को ना जाने क्या है इरादा
ज़रा बात खुल के तो समझा दो भाई
मैं हूँ भोला-भाला, मैं हूँ सीधा-साधा

ना १९ से कम हो, ना २१ से ज्यादा
दीवानों को ना जाने क्या है इरादा

(ज़रा ठहरना भाई साहब)
(What nonsense?)
(अरे रे-रे-रे)
(आप तो हैं मेम-साहब)

(का करें?)
(हम बहुत confuse हूँ)
(ज़रा रुकिए भाई साहब)
(You shut up)

(माफ़ करना, आप तो हैं भाई साहब)
(का करें?)
(हम बहुत confuse हूँ)

ये कैसा गज़ब है जगत का अचंभा
जिसे कील समझो निकलता है खंबा
ये कैसा गज़ब है जगत का अचंभा
जिसे कील समझो निकलता है खंबा

ये लड़की ने लड़के की पकड़ी कलाई
या लड़के ने लड़की पटाई है भाई
कोई तो बताए ये नर है या मादा
कोई तो बताए ये नर है या मादा

मैं हूँ भोला-भाला, मैं हूँ सीधा-साधा
ना १९ से कम हो, ना २१ से ज्यादा
दीवानों को ना जाने क्या है इरादा
ज़रा बात खुल के तो समझा दो भाई

मैं हूँ भोला-भाला, मैं हूँ सीधा-साधा
ना १९ से कम हो, ना २१ से ज्यादा
दीवानों को ना जाने क्या है इरादा

अरे, बीच की मिंडी किधर गई
इधर गई या उधर गई
किस खड्डे में उतर गई
जाने भी दो जिधर गई



Credits
Writer(s): Mehra Prakash, Bappi Lahiri, Maya Govind
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link