Mere Ramji Mere Bhagwanji

हे कौशल्या नंदनम्
रघुकुल भूषण भूषणम्
तुलसी के प्रभु सुंदरम्
रघुपति राघव वंदनम्

नमो नमो सीतावरम्
नमो नमो रघुनायकम्
कमल नयन प्रभु पूजनम्
मर्यादा पुरुषोत्तमम्

इस संसार के हर पापी का कर दो तुम संघार
मेरे राम जी, भगवान जी
मेरे राम जी, भगवान जी

हर पापी की नैय्या प्रभु जी डूब जाए मझधार
मेरे राम जी, भगवान जी
मेरे राम जी, भगवान जी

(जय राम, जय राम, जय-जय राम)
(जय राम, जय राम, जय सिया राम)
(जय राम, जय राम, जय-जय राम)
(जय राम, जय राम, जय सिया राम)

सीता पति पर्मेश्वरम्
जय रामा जगदिश्वरम्
भव, बाधा, दुःख धारुनम्
दूर करो करुणाकरम्

जो जीवन को छीनते वही जहां में जीते हैं
धरम पे चलने वाले क्यूँ खून के आँसू पीते हैं?

(जय राम, जय राम, जय-जय राम)
(जय राम, जय राम, जय सिया राम)

लूटे जग में ग़रीब को, "जगन्नाथ" कहलाते हैं
जो कर्मों से नीच है, जग में पूजे जाते हैं
ऐसे ज़हरीले नागों को तू चुन-चुन कर मार

मेरे राम जी, भगवान जी
मेरे राम जी, भगवान जी
इस संसार के हर पापी का कर दो तुम संघार

मेरे राम जी, भगवान जी
मेरे राम जी, भगवान जी

(जय राम, जय राम, जय-जय राम)
(जय राम, जय राम, जय सिया राम)
(जय राम, जय राम, जय-जय राम)
(जय राम, जय राम, जय सिया राम)

हे राघव जननायकम्
हम सब है शरणागतम्
रावण शक्ति विनाशनम्
जीवन शक्ति प्रकाशनम्

भक्तों की नैय्या प्रभु तारने वाले तुम ही हो
दुनिया में शैतान को मारने वाले तुम ही हो

(जय राम, जय राम, जय-जय राम)
(जय राम, जय राम, जय सिया राम)

जो आँखें ना दया करें, अंधा उन्हें बनाई दें
बुरे करम की दे सजा, नरक उन्हें पहुँचाई दें
मैं कहता हूँ, "कपट मंडली को १००-१०० धिक्कार"

मेरे राम जी, भगवान जी
मेरे राम जी, भगवान जी
इस संसार के हर पापी का कर दो तुम संघार

मेरे राम जी, भगवान जी
मेरे राम जी, भगवान जी
मेरे राम जी, भगवान जी
मेरे राम जी, भगवान जी

(जय राम, जय राम, जय-जय राम)
(जय राम, जय राम, जय सिया राम)

हे राम, हे राम
हे राम, हे राम
हे राम, हे राम
हे राम



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Maya Govind
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link