Kahe Do Kahe Do - Female Version

कह दो, कह दो, कह भी दो ना
"तुम हो हमारे, सनम"
कह दो, कह दो, कह भी दो ना
"तुम हो हमारे, सनम"

सहना सकेंगे ये बेरुख़ी अब
सहना सकेंगे ये बेरुख़ी अब
हमको रुलाओना तुम

कह दो, कह दो, कह भी दो ना
"तुम हो हमारे, सनम"
कह दो, कह दो, कह भी दो ना
"तुम हो हमारे, सनम"

जब से तुम्हें हमने दिल दे दिया
हद से गुज़र गई हैं बेचैनियाँ
ख़्वाबों में तुम हो, खयालों में हो तुम
तुम में ही रहते है गुम

बेचैन रहते हैं अब हम तो हर दम
बेचैन रहते हैं अब हम तो हर दम
और अब सताओना तुम

कह दो, कह दो, कह भी दो ना
"तुम हो हमारे, सनम"
कह दो, कह दो, कह भी दो ना
"तुम हो हमारे, सनम"

अरमान बनते-बिगड़ते रहें
हम फिर भी चाहत में जीते रहें
बनके दीवाना हमने ये जाना
तुम पे ही मरते हैं हम

सहना सकेंगे दर्द-ए-जुदाई
सहना सकेंगे दर्द-ए-जुदाई
हम को तड़पाओ ना तुम

कह दो, कह दो, कह भी दो ना
"तुम हो हमारे, सनम"
कह दो, कह दो, कह भी दो ना
"तुम हो हमारे, सनम"

सबकी निगाहें ये पूछे हमें
"चाहत मिली क्या तुम्हारी तुम्हें"
क्या हम बताएँ? कैसे सुनाएँ?
सहते गए हँसके ग़म

हँसने लगे हैं हम पे यहाँ सब
हँसने लगे हैं हम पे यहाँ सब
और अब रुलाओना तुम

कह दो, कह दो, कह भी दो ना
"तुम हो हमारे, सनम"
कह दो, कह दो, कह भी दो ना
"तुम हो हमारे, सनम"

सहना सकेंगे ये बेरुख़ी अब
सहना सकेंगे ये बेरुख़ी अब
हमको रुलाओना तुम

कह दो, कह दो, कह भी दो ना
"तुम हो हमारे, सनम"



Credits
Writer(s): Vaishnav Deva, Bhairav Arun
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link