Rishton Ki Mehendi

चली रे सजनी चली सजन के संग-संग-संग
बजने लगे हैं ढोल-नगाड़े चंग-चंग-चंग
चली रे सजनी चली सजन के संग-संग-संग
बजने लगे हैं ढोल-नगाड़े चंग-चंग-चंग

रिश्तों की मेहँदी आज लगी है सजनी तेरे हाथ में
रिश्तों की मेहँदी आज लगी है सजनी तेरे हाथ में
रिश्तों की मेहँदी आज लगी है सजनी तेरे हाथ में
तू खुश रहना, बस खुश रहना, ओ-ओ-ओ
तू खुश रहना, बस खुश रहना अपने सजना के साथ में

रिश्तों की मेहँदी आज लगी है सजनी तेरे हाथ में
रिश्तों की मेहँदी आज लगी है सजनी तेरे हाथ में
तू खुश रहना, बस खुश रहना, ओ-ओ-ओ
तू खुश रहना, बस खुश रहना अपने सजना के साथ में
रिश्तों की मेहँदी आज लगी है सजनी तेरे हाथ में

चंदा जैसा मुखड़ा प्यारा घूँघट में जब मुस्काए
झूम उठे सजना का जियरा, फूल के जैसे खिल जाए
चंदा जैसा मुखड़ा प्यारा घूँघट में जब मुस्काए
झूम उठे सजना का जियरा, फूल के जैसे खिल जाए

माथे पे बिंदिया चमके
हाथो में कंगना खनके
तू चली है सजनी अब तो
साजन की खुशियाँ बन के

तू खुश रहना, बस खुश रहना, ओ-ओ-ओ
तू खुश रहना, बस खुश रहना अपने सजना के साथ में
रिश्तों की मेहँदी आज लगी है सजनी तेरे हाथ में
रिश्तों की मेहँदी आज लगी है सजनी तेरे हाथ में

आँखो में हैं आँसू लेकिन दिल में है ये खुशी
आज सबकी लाडली की नई दुनिया बसी
आँखो में हैं आँसू लेकिन दिल में है ये खुशी
आज सबकी लाडली की नई दुनिया बसी

बाबुल ये दे दुआएँ
माँ की ममता समझाए
तू जिस घर में भी जाए
वो घर स्वर्ग बन जाए

तू खुश रहना, बस खुश रहना, ओ-ओ-ओ
तू खुश रहना, बस खुश रहना अपने सजना के साथ में
रिश्तो की मेहँदी आज लगी है सजनी तेरे हाथ में
रिश्तो की मेहँदी आज लगी है सजनी तेरे हाथ में

तू खुश रहना, बस खुश रहना, ओ-ओ-ओ
तू खुश रहना, बस खुश रहना अपने सजना के साथ में
रिश्तों की मेहँदी आज लगी है सजनी तेरे हाथ में
रिश्तों की मेहँदी आज लगी है सजनी तेरे हाथ में



Credits
Writer(s): Vaishnav Deva, Bhairav Arun
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link