Jaago Bhairavi

जागो भैरवी आज अंतकरण में
जागो भैरवी आज अंतकरण में
हिया में सदा राज जीवन-मरण में
जागो भैरवी आज अंतकरण में
हिया में सदा राज जीवन-मरण में
जागो भैरवी आज अंतकरण में

करुणामयी मात, छोड़ो नहीं हाथ
रह तू सदा साथ निशि जागरण में
करुणामयी मात, छोड़ो नहीं हाथ
रह तू सदा साथ निशि जागरण में

जागो भैरवी आज अंतकरण में
हिया में सदा राज जीवन-मरण में
जागो भैरवी आज अंतकरण में

भव जलधि अति घोर, माया पवन झोर
तू ही तरुणी एक भव संतरण में
भव जलधि अति घोर, माया पवन झोर
तू ही तरुणी एक भव संतरण में

है नाव मझधार, अब तो करो पार
हम-तुम कुशल, कौन पतित पावन है?
है नाव मझधार, अब तो करो पार
हम-तुम कुशल, कौन पतित पावन है?

जागो भैरवी आज अंतकरण में
हिया में सदा राज जीवन-मरण में
जागो भैरवी आज अंतकरण में

मैं दीन, अज्ञात, तेरी कुसंतान
तुझको जननी जान आया शरण में
मैं दीन, अज्ञात, तेरी कुसंतान
तुझको जननी जान आया शरण में

ना भक्ति, ना ज्ञान, कैसे करूँ ध्यान?
देना मुझको स्थान, कृप्या, चरण में
ना भक्ति, ना ज्ञान, कैसे करूँ ध्यान?
देना मुझको स्थान, कृप्या, चरण में

जागो भैरवी आज अंतकरण में
हिया में सदा राज जीवन-मरण में
जागो भैरवी आज अंतकरण में



Credits
Writer(s): Sounds Of Isha
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link