Dekhen Bhi To Kya Dekhen

देखें भी तो क्या देखें तुम्हारे सिवा?

देखें भी तो क्या देखें तुम्हारे सिवा?
चाहें भी तो क्या चाहें तुम्हारे सिवा?
सोचें भी तो क्या सोचें तुम्हारे सिवा?
माँगें भी तो क्या माँगें तुम्हारे सिवा?

हम ने तुम्हें पा लिया
ਓ, ਜਿੰਦ ਜਾਣ, ਮਾਹੀਆ
हम ने तुम्हें पा लिया
ਓ, ਜਿੰਦ ਜਾਣ, ਮਾਹੀਆ

ओ, देखें भी तो क्या देखें तुम्हारे सिवा?
चाहें भी तो क्या चाहें तुम्हारे सिवा?
सोचें भी तो क्या सोचें तुम्हारे सिवा?
माँगें भी तो क्या माँगें तुम्हारे सिवा?

हम ने तुम्हें पा लिया
ਓ, ਜਿੰਦ ਜਾਣ, ਮਾਹੀਆ
हम ने तुम्हें पा लिया
ਓ, ਜਿੰਦ ਜਾਣ, ਮਾਹੀਆ

तेरी चूड़ियों से सदा आ रही है
ज़रा सी ये दूरी भी तड़पा रही है
ये क्या कह रही है पायल की छम-छम?
"सनम, आ गया है मोहब्बत का मौसम"

हम ने तुम्हें पा लिया
ਓ, ਜਿੰਦ ਜਾਣ, ਮਾਹੀਆ
हम ने तुम्हें पा लिया
ਓ, ਜਿੰਦ ਜਾਣ, ਮਾਹੀਆ

तुम्हें फ़ुर्सतों में रब ने बनाया
भुला के जहाँ, तुम को जाँ में बसाया
तेरी ख़ुशबूएँ हैं महकती ये साँसें
तेरा आईना है मेरी दोनों आँखें
सनम, दोनों आँखें

देखें भी तो क्या देखें तुम्हारे सिवा?
चाहें भी तो क्या चाहें तुम्हारे सिवा?
सोचें भी तो क्या सोचें तुम्हारे सिवा?
माँगें भी तो क्या माँगें तुम्हारे सिवा?

तुम्हें देखने से, सनम, दर्द जाए
तेरी बाज़ुओं में हमें चैन आए
ये क्या हो गया, दिल सँभाले ना सँभले
तेरी गर्मियों से मेरा जिस्म पिघले

हम ने तुम्हें पा लिया
ਓ, ਜਿੰਦ ਜਾਣ, ਮਾਹੀਆ
हम ने तुम्हें पा लिया
ਓ, ਜਿੰਦ ਜਾਣ, ਮਾਹੀਆ

सनम, हमने बाँधा ये जन्मों का बंधन
तुम्हारे लिए है हमारा ये जीवन
बरसों की माँगी दुआ रंग लाई
तुम क्या मिले, मिल गई ये ख़ुदाई
हाँ, ये ख़ुदाई

ओ, देखें भी तो क्या देखें तुम्हारे सिवा?
चाहें भी तो क्या चाहें तुम्हारे सिवा?
सोचें भी तो क्या सोचें तुम्हारे सिवा?
माँगें भी तो क्या माँगें तुम्हारे सिवा?

हम ने तुम्हें पा लिया
ਓ, ਜਿੰਦ ਜਾਣ, ਮਾਹੀਆ
हाँ-हाँ, तुम्हें पा लिया
ਓ, ਜਿੰਦ ਜਾਣ, ਮਾਹੀਆ



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link