Mohabbat Ke Din Ho

मोहब्बत के दिन हो, मोहब्बत की रातें
कभी ख़त्म ना हो मोहब्बत की बातें

मोहब्बत के दिन हो, मोहब्बत की रातें
कभी ख़त्म ना हो मोहब्बत की बातें

ये मेरी ज़िंदगी अब तेरे नाम है
तू है मेरी सुबह, तू मेरी शाम है
दिलबर, तुझे प्यार करना अब मेरा काम है

ये मेरी ज़िंदगी अब तेरे नाम है
तू है मेरी सुबह, तू मेरी शाम है
दिलबर, तुझे प्यार करना अब मेरा काम है

मोहब्बत के दिन हो, मोहब्बत की रातें
कभी ख़त्म ना हो मोहब्बत की बातें

ख़्वाबों में देखा जिसे, तू है वही दिलरुबा
चाहूँ मैं कितना तुझे तुझको नहीं है पता
डरता है दिल, जाओ सनम, यूँ ना मुझे चाहो, सनम
हम जो हुए मिलके जुदा, सोचो ज़रा, फिर होगा क्या?

अभी तो मिले हो, ना तुम ऐसा सोचो
मेरी चाहतों का यूँ रस्ता ना रोको

हो, ये मेरी ज़िंदगी अब तेरे नाम है
तू है मेरी सुबह, तू मेरी शाम है
दिलबर, तुझे प्यार करना अब मेरा काम है

(मोहब्बत के दिन हो, मोहब्बत की रातें)
(कभी ख़त्म ना हो मोहब्बत की बातें)

तेरे सिवा अब मुझे कुछ याद आता नहीं
बेताब रहता हूँ मैं, क्यूँ दर्द जाता नहीं?
दीवानगी मुश्किल बड़ी, मैं क्या करूँ मुझको बता?
इस दर्द की क्या है दवा? तू जो कहे माँगूँ दुआ

हो, ये दिल है दीवाना, नहीं मानता है
सिवा इश्क़ के कुछ नहीं जानता है

Hey, ये मेरी ज़िंदगी (अब तेरे नाम है)
तू है मेरी सुबह, (तू मेरी शाम है)
दिलबर, तुझे प्यार करना (अब मेरा काम है)

(मोहब्बत के दिन हो, मोहब्बत की रातें)
(कभी ख़त्म ना हो मोहब्बत की बातें)



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link