Akele Tanha

(जिया न जाए)
(जिया न जाए)
अकेले तन्हा
जिया न जाए तेरे बिन
भुलना तुझको
भुलना तुझको न मुमकिन
अकेले तन्हा
जिया न जाए तेरे बिन
भुलना तुझको
भुलना तुझको न मुमकिन
सुलगती है मेरी रातें
सुलगते है मेरे पलछिन
सुलगती दिन
अकेले तन्हा
जिया न जाए तेरे बिन
भुलना तुझको
भुलना तुझको न मुमकिन
अकेले तन्हा

(जिया न जाए)
(जिया न जाए)
(जिया न जाए)

मुझे तन्हाईयाँ देके
मेरा जीना किया मुश्किल
तेरे सदमे के सदमों से
तड़पता है बेचारा दिल
तेरे सारे गुनाहों की
सनम तुझको सजा दूँगी
मोहब्बत की तड़प क्या है
तुझे भी मैं बता दूंगी
सुलगती है मेरी रातें
सुलगते है मेरे पलछिन
सुलगती दिन
अकेले तन्हा
जिया न जाए तेरे बिन
भुलना तुझको
भुलना तुझको न मुमकिन
अकेले तन्हा

(जिया न जाए)

बरसती है मेरी आँखें
अकेले पल मे रोती हूँ
तुझे ही याद करती हूँ
सुकून से मैं न सोती हूँ
दिया क्या खूब यह तूने
सिला मेरी वफाओं का
तुझे इक रोज मैं दूंगी
सिला तेरी जफ़ाओं का
सुलगती है मेरी रातें
सुलगते है मेरे पलछिन
सुलगती दिन
अकेले तन्हा
जिया न जाए तेरे बिन
भुलना तुझको
भुलना तुझको न मुमकिन
अकेले तन्हा
(जिया न जाए)



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link