Hasaye Bhi Rulaye Bhi (Remix)

यह दिल तेरे कदमों में बिछा दूँ
तेरे मेहके ख्वाबो को सजा दूँ
यह दिल तेरे कदमों में बिछा दूँ
तेरे मेहके ख्वाबो को सजा दूँ
तेरी चाहतों की सदके मेरी जिंदगी
अब तोह जाने जाना मुझको तेरी आशिकी
हसए भी, रुलाए भी
सताए भी
हसए भी, रुलाए भी
सताए भी

तेरे ख्यालों में
तेरे सवालो में उलझा रहता हूँ मै
कैसे बताऊं मैं
क्या क्या मोहबत के जख्म सेह्ता हु मै
मेरी पनाहो में
मेरी निगाहों में तेरा ही जलवा रवा
मेरी तस्सबुर में
मेरी इबादद में तेरा ही किस्सा बयां
तेरी चाहतों की सदके मेरी जिंदगी
अब तोह जाने जाना मुझको तेरी आशिकी
हसए भी, रुलाए भी
सताए भी
हसए भी, रुलाए भी
सताए भी

अरमानो को मेरे दीवाना करती है
तेरे लबों की हँसी
मेरे तोह लम्हों पे
तेरी ही चाहत की छायी रहे बेख़ुदी
मेरी तमन्ना ने
मेरे दिलो-जान पे ऐसा किया है असर
देखूँ जहाँ देखूँ
तेरे सिवा मुझको आये न कुछ भी नजर
तेरी चाहतों की सदके मेरी जिंदगी
अब तोह जाने जाना मुझको तेरी आशिकी
हसए भी, रुलाए भी
सताए भी
हसए भी, रुलाए भी
सताए भी

यह दिल तेरे कदमों में बिछा दूँ
तेरे मेहके ख्वाबो को सजा दूँ
तेरी चाहतों की सदके मेरी जिंदगी
अब तोह जाने जाना मुझको तेरी आशिकी
हसए भी, रुलाए भी
सताए भी
हसए भी, रुलाए भी
सताए भी



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link