Ek Ek Ho Jaye

एक-एक हो जाए फिर घर चले जाना
एक-एक हो जाए फिर घर चले जाना
जाने कब क्या हो ये किसने जाना

एक-एक हो जाए फिर घर चले जाना
जाने कब क्या हो ये किसने जाना
एक-एक हो जाए फिर घर चले जाना

हे-हे-हे-हे, हे-हे-हे-हे
हो-हो-हो-हो, आ-हा-हा-हा-हा

गिनती क्या करना है जब तू मिलाने वाला
हाथ से तेरे पी लूँ मैं ज़हर का प्याला
गिनती क्या करना है जब तू मिलाने वाला
हाथ से तेरे पी लूँ मैं ज़हर का प्याला
वादा यारों का, चाहे जब आज़माना

एक-एक हो जाए फिर घर चले जाना
एक-एक हो जाए फिर घर चले जाना

पाँव फिसल जाए तो हाथ थाम लेना
जान चली जाए तो आ के तू कांधा देना
अरे, पाँव फिसल जाए तो हाथ थाम लेना
जान चली जाए तो आ के तू कांधा देना
काम है यारों का यारों के काम आना

एक-एक हो जाए फिर घर चले जाना
एक-एक हो जाए फिर घर चले जाना

कोई हसीना तुझसे जो उल्फ़त करती हो
ढूँढ निकालेंगे हम जो तुझपे मरती हो
कोई हसीना तुझसे जो उल्फ़त करती हो
ढूँढ निकालेंगे हम जो तुझपे मरती हो
जाँ लुटा कर देंगे हम प्यार नज़राना

एक-एक हो जाए फिर घर चले जाना
एक-एक हो जाए फिर घर चले जाना
जाने कब क्या हो ये किसने जाना

एक-एक हो जाए फिर घर चले जाना
एक-एक हो जाए फिर घर चले जाना



Credits
Writer(s): Indeevar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link