Saajan Mera Us Paar Hai

साजन मेरा उस पार है
मिलने को दिल बेकरार है
साजन मेरा उस पार है
मिलने को दिल बेकरार है

मौसम भी आ पोहचा शेहनाई का
अब हमको डर कैसा तन्हाई का
मौसम भी आ पोहचा शेहनाई का
अब हमको डर कैसा तन्हाई का

जीवन को जिसका इन्तजार है
आने ही वाली वो बहार है
जीवन को जिसका इन्तजार है
आने ही वाली वो बहार है

साजन मेरा उस पार है
मिलने को दिल बेकरार है

जिनकी चाहत में आखियाँ तरसी है
जिनसे मिलने को बरसो बरसी है
जिनकी चाहत में आखियाँ तरसी है
जिनसे मिलने को बरसो-बरसी है

होने वाला उनक दीदार है
उनको भी मेरा इन्तजार है
होने वाला उनक दीदार है
उनको भी मेरा इन्तजार है

साजन मेरा उस पार है
मिलने को दिल बेकरार है

घूँघट मेरा जब उठाएँगे
इक दूजे में हम खो जाएँगे
घूँघट मेरा जब उठाएँगे
इक दूजे में हम खो जाएँगे

कदमों में उनके ही संसार है
ये तो जन्मों-जन्मों का प्यार है
कदमों में उनके ही संसार है
ये तो जन्मों-जन्मों का प्यार है

साजन मेरा उस पार है
मिलने को दिल बेकरार है



Credits
Writer(s): Indeevar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link