Idlee Doo Idlee Doo (From "Khel")

एक बात मान लो तुम
जो कहूँ मैं वो करो तुम

एक बात मान लो तुम
जो कहूँ मैं वो करो तुम
जो करो तो मेरा वादा
मैं करूँगी जो कहो तुम-तुम

तो मुझको चाँद लाके दो (idlee doo, idlee doo)
मुझको तारे लाके दो (idlee doo, idlee doo)
और सारे लाके दो...

एक बात मान लो तुम
जो कहूँ मैं वो करो तुम
जो करो तो मेरा वादा
मैं करूँगी जो कहो तुम-तुम

तो मुझको चाँद लाके दो (idlee doo, idlee doo)
मुझको तारे लाके दो (idlee doo, idlee doo)
और सारे लाके दो...

(Hey! hey! hey!)
(Hey! hey! hey!)
(Hey! hey! hey!)
(Hey! hey! hey!)

मेरी तुमको जो तमन्ना है
मेरी तुमको जो तमन्ना है
मुझसे तुमको 'गर मिलना है

तो परेशाँ हो क्यूँ? ऐसे हैराँ हो क्यूँ?
तो परेशाँ हो क्यूँ? ऐसे हैराँ हो क्यूँ?
मैं मिलूँगी तुमको, पहले जाओ, ओ

मुझको चाँद लाके दो (idlee-idlee-idlee doo)
मुझको तारे लाके दो (idlee doo, idlee doo)
और सारे लाके दो (idlee-idlee-idlee do)

एक बात मान लो तुम
जो कहूँ मैं वो करो तुम
एक बात मान लो तुम
जो कहूँ मैं वो करो तुम

सा, ग, नि, सा, गा, मा, पा
पा-पा, मा, पा, गा, मा, सा
सा, गा, नि, सा, गा, मा, पा
पा, पा, मा, पा, गा, मा, सा

तुमको जितनी मैं प्यारी हूँ
तुमको जितनी मैं प्यारी हूँ
समझो उतनी ही तुम्हारी हूँ

कोई मुश्किल नहीं, दूर मंज़िल नहीं
कोई मुश्किल नहीं, दूर मंज़िल नहीं
चाहते हो तुम जो, मुझको पाओ तो

मुझको चाँद लाके दो (idlee doo, idlee doo)
मुझको तारे लाके दो (idlee-idlee-idlee doo)
और सारे लाके दो (idlee doo, idlee doo)

एक बात मान लो तुम
जो कहूँ मैं वो करो तुम
जो करो तो मेरा वादा
मैं करूँगी जो कहो तुम-तुम

तो मुझको चाँद लाके दो (idlee doo, idlee doo)
मुझको तारे लाके दो (idlee-idlee-idlee doo)
और सारे लाके दो (idlee doo, idlee doo)

सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा
(सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा-सा)
गा-गा, सा-सा, गा-गा, सा-सा, गा-गा, सा-सा-सा
(गा-गा, सा-सा, गा-गा, सा-सा, गा-गा, सा-सा-सा)

प-प-प-प-प-प-प-प-प-प-प-प-प-प-प
(प-प-प-प-प-प-प-प-प-प-प-प-प-प-प)
सा, रे, गा, मा, रे, गा, मा, पा, धा, नि, सा
(सा, रे, गा, मा, रे, गा, मा, पा, धा, नि, सा)
सा-सा-नि-नि, सा-सा-नि-नि, सा-सा-नि-नि-सा



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link