Nazrein Mili Dil Dhadka (From "Raja")

नज़रें मिली, दिल धड़का
मेरी धड़कन ने कहा, "Love you, Raja"
नज़रें मिली, दिल धड़का
मेरी धड़कन ने कहा, "Love you, Raja"

जादू कोई छाने लगा
मुझको मज़ा आने लगा, हाय

बस में नहीं है अरमाँ
मुझे सीने से लगा, kiss me, आजा
नज़रें मिली, दिल धड़का
मेरी धड़कन ने कहा, "Love you, Raja"

ख़्वाबों में भी, जान-ए-अदा, मैंने तेरा नाम लिया
आई जो तू मेरे सामने, मैंने दिल को थाम लिया
ख़्वाबों में भी, जान-ए-अदा, मैंने तेरा नाम लिया
आई जो तू मेरे सामने, मैंने दिल को थाम लिया

तेरे लिए मैं हूँ बेचैन कितनी
सनम, क्या तुझे है पता?

अब तो है जीना मुश्किल
मेरी जाँ, तेरे बिना, love you, Raja
नज़रें मिली, दिल धड़का
मेरी धड़कन ने कहा, "Love you, Raja"

जादू कोई छाने लगा
मुझको मज़ा आने लगा, हाय

बस में नहीं है अरमाँ
मुझे सीने से लगा, kiss me, आजा
नज़रें मिली, दिल धड़का
मेरी धड़कन ने कहा, "Love you, Raja"

अब रात-दिन दिलबर मेरा मेरे क़रीब होगा
सब से हसीं, सब से जुदा मेरा नसीब होगा
अब रात-दिन दिलबर मेरा मेरे क़रीब होगा
सब से हसीं, सब से जुदा मेरा नसीब होगा

मिलके किया हमने ये फ़ैसला
हम कभी भी ना होंगे जुदा

हम जो मिले तो आया
हसीं मौसम प्यार का, kiss me, आजा
नज़रें मिली, दिल धड़का
मेरी धड़कन ने कहा, "Love you, Raja"

जादू कोई छाने लगा
मुझको मज़ा आने लगा, हाँ

बस में नहीं है अरमाँ
मुझे सीने से लगा, kiss me, आजा
नज़रें मिली, दिल धड़का
मेरी धड़कन ने कहा, "Love you, Raja"

Kiss me, आजा
Love you, Raja
Kiss me, आजा



Credits
Writer(s): Nadeem Sharvan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link