Agar Zindagi Ho

क्या कहूँ, आरज़ू क्या है मेरी, आरज़ू सबसे जुदा है मेरी
मतलबी मुझको समझने वाले, सीधी-सादी सी अदा है मेरी
तुझको मालूम नहीं है शायद, कितनी रंगीन वफ़ा है मेरी
तेरे क़दमों पे मेरा दम निकले...
तेरे क़दमों पे मेरा दम निकले, मेरे साजन, ये दुआ है मेरी

अगर ज़िंदगी हो, तेरे संग हो
अगर ज़िंदगी हो, तेरे संग हो
अगर मौत हो तो वो हो तुझसे पहले
अगर मौत हो तो वो हो तुझसे पहले

अगर ज़िंदगी हो, तेरे संग हो
अगर ज़िंदगी हो, तेरे संग हो
अगर मौत हो तो वो हो तुझसे पहले
अगर मौत हो तो वो हो तुझसे पहले

बलमा, बलमा
बलमा, बलमा

दिल के गुलज़ार में बहारों की कोई आहट नहीं नज़ारों की
मेरी हालत को देख कर, जानम, आँख भर आई तेरे यारों की
मुझको इस ज़िंदगी के रस्ते में है ज़रूरत तेरे सहारों की
चाँद धुँधला सा मुझको लगता है, रोशनी फीकी है सितारों की

अब दिल लगता कहीं ना तेरे बिना
अब दिल लगता कहीं ना तेरे बिना
मुश्किल होगा जीना तेरे बिना

आ मिलके वादा करलें, जब तक होगा दम में दम
साथ नहीं छोड़ेंगे, चाहे ख़ुशियाँ हो या ग़म

बलमा, बलमा
बलमा, बलमा

अगर ज़िंदगी हो, तेरे संग हो
अगर ज़िंदगी हो, तेरे संग हो

दिल की धड़कन आती-जाती साँसों का संगीत
दिल की धड़कन आती-जाती साँसों का संगीत
मेरे सपने, तेरे अपने मेरे सारे गीत
मेरा वादा, तेरा वादा दोनों ही मशहूर

दुनिया में सौ साल पुरानी तेरी-मेरी प्रीत
मैं हूँ तेरा पागल भँवरा, तू है मेरी चकोर
तेरे-मेरे प्यार की, सजनी, एक जैसी है रीत
तुझसे मेरी जीवन नैया, तू मेरी पतवार
तू अंजानी, ओ, दीवानी, तू ही मेरी मीत

मुझको मिली है साँसें तेरे लिए
मुझको मिली है साँसें तेरे लिए
ख़्वाब सजाए आँखें तेरे लिए

अब ना कभी रूठे ये तेरे वादों का मौसम
मेरी यादों में महके तेरी यादों का मौसम

बलमा, बलमा
बलमा, बलमा

अगर ज़िंदगी हो, तेरे संग हो
अगर ज़िंदगी हो, तेरे संग हो

मुस्कुराती रहूँ, गुनगुनाती रहूँ, ज़िंदगी भर तेरे गीत गाती रहूँ
मेरी हसरत यही, मेरा अरमान है, तेरे सपनों की महफ़िल सजाती रहूँ
तू सलामत रहे, तुझपे मैं रात-दिन प्यार के फूल हँसकर लुटाती रहूँ

जब तक ये दुनिया, ये आलम रहे
जब तक ये दुनिया, ये आलम रहे
प्यार तेरा इस दिल में, बालम, रहे

मेरे प्यासे दिल पे ना कोई दूजा रंग चढ़े
कम ना हो हर लम्हा, तेरी चाहत और बढ़े

बलमा, बलमा
बलमा, बलमा

अगर ज़िंदगी हो, तेरे संग हो
अगर ज़िंदगी हो, तेरे संग हो
अगर मौत हो तो वो हो तुझसे पहले
अगर मौत हो तो वो हो तुझसे पहले

बलमा, बलमा
बलमा, बलमा



Credits
Writer(s): Saifi Nadeem, Rathod Shravan, Pandy Sameer (t)
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link