Paisewala

Hey, पैसे वाला
साला, पैसे वाला

Hey, hey...
पैसे वाला, पैसे वाला
(मुर्दाबाद, मुर्दाबाद, मुर्दाबाद)

पैसे वाला, पैसे वाला
तुम, पैसे वाला
Hey, खाल पीट-पीट के तू साँड बन गया
गरीब तेरी मुर्गी की ढाल बन गया

ले मजे से चबा-जा, चबा-जा
क्या जमींदार, काहे का तू राजा
अब निकालेंगे तेरा ज़नाज़ा (hahaha...)

पैसे वाला, हो, पैसे वाला
(Hey, hey)
(मुर्दाबाद, मुर्दाबाद, मुर्दाबाद)

गरीबो के सीने पे चल रही है चाले
सड़ी सरकारें तेरी, भुझे तलवारें तेरी
(लगेगी लंका टम, टम, टम)
(बन जाएगी लंका टम, टम, टम)

अरे, खाल पीट-पीट के तू साँड बन गया
गरीब तेरी मुर्गी की ढाल बन गया
पैसे वाला, पैसे वाला
तुम, पैसे वाला

Hey, साले, पैसे वाला (पैसे वाला)
AC में तू सोता है, जी में तू खता है
हमें तू भूका रख के, तेरे बाप का क्या जाता है?
जा, चुतिया

(Hey, hey)
विदेशी shirt फाड़े, कपड़े में वो बात नहीं
हमारे सर पे थोड़ा सा तेल भी बर्दाश्त नहीं

You bloody पैसे वाला
अपने पैसे को अपनों में तू बाटें
अरे, काटे
मधुबन डोले, सहद चाहे

जमींदारी चली गई, अब क्यूँ गुलाम है?
ख़ास कब ख़ास नहीं, आम तो फिर आम है

अरे, पैसे वाला
अरे, जा रे सला पैसे वाला

मौत को इस दिन का चक्र चला जाए
मौत को इस दिन का चक्र चला जाए

टिटिया बिल के ज़हरीले साँप को खा जाए
अरे, पैसे वाला
जा, जा, पैसे वाला
पैसे वाला, पैसे वाला
जा, जा, जा, पैसे वाला
पैसे वाला, पैसे वाला
जा

पैसे वाला, पैसे वाला
जा, जा, जा, पैसे वाला
पैसे वाला, पैसे वाला
पैसे वाला, आ



Credits
Writer(s): Prashant Pandey
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link