Are Are Are

दिल के इस घर में आ के एक लड़की
चुपके-चुपके ताके एक लड़की

अरे, अरे, अरे, अरे, ओ
अरे, अरे, अरे, अरे, ओ

जान के सब कुछ एक लड़की
बोले ना क्यूँ कुछ एक लड़की?
फिर भी कभी तो मानेगी ये

अरे, अरे, अरे, अरे, ओ
अरे, अरे, अरे, अरे, ओ

वो चुप रहती है, पर हमें ख़बरें मिलती हैं
तब क्या होता है जब ये नज़रें मिलती हैं

अरे, अरे, अरे, अरे, ओ
अरे, अरे, अरे, अरे, ओ

थोड़ा लगा के मन सीखे ज़रा
इतनी कठिन भी ना दिल की ज़बाँ

इतनी सी बात है, उसके बिन ख़ाली दिन
ख़ाली ये रात है आजकल

वो चुप रहती है, पर हमें ख़बरें मिलती हैं
तब क्या होता है जब ये नज़रें मिलती हैं

अरे, अरे, अरे, अरे, ओ
अरे, अरे, अरे, अरे, ओ

ख़्वाहिश की मिट्टी में रंग खिले
नींदों में अक्सर हैं ख़्वाब चले

कुछ ना सोचा, कुछ ना जाना
इश्क़ हमको हो गया

वो चुप रहती है, पर हमें ख़बरें मिलती हैं
तब क्या होता है जब ये नज़रें मिलती हैं

अरे, अरे, अरे, अरे, ओ
अरे, अरे, अरे, अरे, ओ



Credits
Writer(s): Neelesh Misra, M.m. Kareem
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link