Thoda Hans Ke

थोड़ा हँस के तो दिखा
थोड़ा-थोड़ा पास तो बुला
थोड़ी बातें मुझसे कर
थोड़ा-थोड़ा प्यार तो जाता

थोड़े सपने तो दिखा
मुझे थोड़ा-थोड़ा अपना तो बना

Woah-oh-oh
तू चाहे जो कहे
मुझे इतना है पता
तेरी ख़ामोशी में है
बसा मेरा नाम

तू चाहे जो कहे
मुझे इतना है पता
तेरी ख़ामोशी में है
बसा मेरा नाम

थोड़ा देख तो इधर
इस दीवाने से नज़रें तो मिला
मन की बात कह दे तू
दिल के परदे खोल तो ज़रा

तेरी इक हँसी पे
मैं सारी दुनिया पार कर गया

Woah-oh-oh
तू चाहे जो कहे
मैं हो गया तेरा
तेरे नाम से ही अब
मेरी खुशियाँ

तू चाहे जो कहे
मैं हो गया तेरा
तेरे नाम से ही अब
मेरी खुशियाँ

(टु-नु-नु-नु-नु) wassup?
(टु-नु-नु-नु-नु) wassup?
(टु-नु-नु-नु-नु, ना-ना-ना, टु-नु-नु-नु)

(टु-नु-नु-नु-नु) wassup?
(टु-नु-नु-नु-नु) wassup?
(टु-नु-नु-नु-नु, ना-ना-ना, टु-नु-नु-नु)

थोड़ा याद कर के देख
उड़ के तेरे नज़दीक आऊँगा
मुझसे प्यार कर के देख
सारा जहाँ कदमों में लाऊँगा

तुझसे वादा है मेरा
मैं सातों जनम तुझको ही चाहूँगा

Woah-oh-oh
तू चाहे जो कहे
ये बात मान ले
रहता है दिल मेरा, तेरे दिल में
What did you say?

तू चाहे जो कहे
ये बात मान ले
रहता है दिल मेरा
तेरे दिल में



Credits
Writer(s): M.m. Kareem, Anuj Gurwara
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link