Chahe Meri Jaan Tu Le Le

हैया, हो, हैया
हैया, हो, हैया
हैया, हो, हैया
हैया, हो, हैया

Hmm, चाहे मेरी जान तू ले-ले
चाहे ईमान तू ले-ले
चाहे मेरी जान तू ले-ले
चाहे ईमान तू ले-ले
प्यार इक बार तो दे-दे

हैया, हो, हैया
ओ, हैया (ओ, हैया)
ओ, हैया (ओ, हैया)

चाहे मेरी जान तू ले-ले
चाहे ईमान तू ले-ले
प्यार इक बार तो दे-दे

हैया, हो, हैया
ओ, हैया (ओ, हैया)
ओ, हैया (ओ, हैया)

परिंदा जैसे, हो, ख़ुशबू जैसे
परिंदा जैसे, हो, ख़ुशबू जैसे
कि उड़ती जाए जवानी ऐसे

चाहे मेरी जान तू ले-ले
चाहे ईमान तू ले-ले
प्यार इक बार तो दे-दे

हैया, हो, हैया
ओ, हैया (ओ, हैया)
ओ, हैया (ओ, हैया)

आहा, सुंदर-सुंदर फूलों जैसे गाल
तू चूम, चूम, चूम, चूम-चूम-चूम-चूम
हाय, कोमल-कोमल रेशम जैसे बाल
तू चूम, चूम, चूम, चूम-चूम-चूम-चूम

आहा, सुंदर-सुंदर फूलों जैसे गाल
तू चूम
हाय, कोमल-कोमल रेशम जैसे बाल
तू चूम

चार दिन की ज़िंदगानी
और दो दिन की जवानी
चार दिन की ज़िंदगानी
और दो दिन की जवानी

चाहत है कमसिन
इसके बस दो दिन
चाहत के दो दिन में से एक दिन तो दे-दे

चाहे मेरी जान तू ले-ले
चाहे ईमान तू ले-ले
प्यार इक बार तो दे-दे

हैया, हो, हैया
ओ, हैया (ओ, हैया)
ओ, हैया (ओ, हैया)

Mmm, नमक तेरे चेहरे का करे बेचैन
तू चूम, चूम, चूम, चूम-चूम-चूम-चूम
नमक तेरे चेहरे का करे बेचैन
तू चूम

आहा, गहरे-गहरे दरिया जैसे नैन
तू चूम
अरे, डूबेगा दिल तब आएगा चैन
तू झूम

चार दिन की ज़िंदगानी
और दो दिन की जवानी
चार दिन की ज़िंदगानी
और दो दिन की जवानी

चाहत है कमसिन
इसके बस दो दिन
चाहत के दो दिन में से एक दिन तो दे-दे

चाहे मेरी जान तू ले-ले
चाहे ईमान तू ले-ले
प्यार इक बार तो दे-दे

हैया, हो, हैया

परिंदा जैसे, हो, ख़ुशबू जैसे
परिंदा जैसे, हो, ख़ुशबू जैसे
कि उड़ती जाए जवानी ऐसे

चाहे मेरी जान तू ले-ले
चाहे ईमान तू ले-ले
चाहे मेरी जान तू ले-ले
चाहे ईमान तू ले-ले



Credits
Writer(s): Indeevar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link