Tum Hi Hamari Ho Manzil My Love

तुम ही हमारी हो मंज़िल, my love
तुम ही हमारी हो मंज़िल, my love
ये आवाज़ देता है दिल, my love
तुम ही हमारी हो मंज़िल, my love

ऐसा ना जानो हमको अचानक
तुम पे ये प्यार आ गया
हो, बीती रुतों का ये रंग है जो
बनके बहार छा गया
हो, तुमको देखा प्यार आ गया

तुम ही हमारी हो मंज़िल, my love
ये आवाज़ देता है दिल, my love
तुम ही हमारी हो मंज़िल, my love

चाहा तो चाहा, हम तो मेरी जाँ
वारेंगे तुम पे जिया
हो, आगे हमें क्या, काहे को सोचे
कोई भी हो तुम पिया
ओ, तुम संग जीना, ओ साथिया

तुम ही हमारी हो मंज़िल, my love
ये आवाज़ देता है दिल, my love
तुम ही हमारी हो मंज़िल, my love

देखो, हमारी राहों में, जानम
क्या-क्या दिए जल गए
हो, दिल से नज़र तक ग़म के अँधेरे
साए जो थे टल गए
हो, रस्ते रंगों में ढल गए

तुम ही हमारी हो मंज़िल, my love
तुम ही हमारी हो मंज़िल, my love
ये आवाज़ देता है दिल, my love
तुम ही हमारी हो मंज़िल, my love



Credits
Writer(s): Pandit Jatin, Majrooh Sultanpuri, Lalit Pandit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link