Woh Jo Kaha Tha Maine

वो जो कहा था मैंने, वो कर दिखाया ना
बाज़ी वो जान-ओ-दिल की मैं जीत लाया ना
हो, आ तू भी तो देख, ओ जान-ए-जाँ

नश्तर तेरी मोहब्बत का रंग लाया ना
हो, साजना, ये क्या किया? तड़पे जिया

ज़ख़्मों के फूल, दाग़ों का हार
कितना हसीं है ये तेरा प्यार
आई ना होगी ऐसी बहार

तेरी गली को दिल का चमन बनाया ना
हो, आ तू भी तो देख, ओ जान-ए-जाँ
हो, नश्तर तेरी मोहब्बत का रंग लाया ना
हो, तू भी तो देख, ओ जान-ए-जाँ

बना है तू मेरे लिए
पर मैं नहीं हूँ तेरे लिए
तेरे लिए है, है मेरा प्यार

अपने को अपनी ही आग में जलाया ना
हो, साजना, ये क्या किया? तड़पे जिया

महलों से दूर बैठा हूँ मैं
अब तो तेरे ही जैसा हूँ मैं
काहे का है अब ये इंतज़ार?

भूले से दिल ने तुझको कभी भुलाया ना
बाज़ी वो जान-ओ-दिल की मैं जीत लाया ना
हो, आ तू भी तो देख, ओ जान-ए-जाँ

नश्तर तेरी मोहब्बत का रंग लाया ना
हो, साजना, ये क्या किया? तड़पे जिया



Credits
Writer(s): Pandit Jatin, Majrooh Sultanpuri, Lalit Pandit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link