Are Tayyaar Ho Jaavo

अरे, तैयार हो जाओ

अरे, तैयार हो जाओ
ज़माने का पुकारा है
अरे, तैयार हो जाओ
ज़माने का पुकारा है

ज़माने का पुकारा है
ज़माने का पुकारा है
ज़माने का पुकारा है
अरे, तैयार हो जाओ

समय आया वही आगे, ना किसी का भी सहारा है
समय आया वही आगे, ना किसी का भी सहारा है
खड़े हो जाओ अपने बल...
खड़े हो जाओ अपने बल, मिलेगा तब किनारा है
खड़े हो जाओ अपने बल, मिलेगा तब किनारा है

ज़माने का पुकारा है
ज़माने का पुकारा है
ज़माने का पुकारा है
अरे, तैयार हो जाओ

जो हिम्मत छोड़ कर भागे, वही कायर कहाएँगे
जो हिम्मत छोड़ कर भागे, वही कायर कहाएँगे
ना डरता मौत से अपनी...
ना डरता मौत से अपनी, वही साथी हमारा है
ना डरता मौत से अपनी, वही साथी हमारा है

ज़माने का पुकारा है
ज़माने का पुकारा है
ज़माने का पुकारा है
अरे, तैयार हो जाओ

ख़ुशी है देश की जिसको, उसी पर प्रेम भारत का
ख़ुशी है देश की जिसको, उसी पर प्रेम भारत का
चढ़ाओ फूल की माला...
चढ़ाओ फूल की माला, लगे घर-घर में नारा है
चढ़ाओ फूल की माला, लगे घर-घर में नारा है

ज़माने का पुकारा है
ज़माने का पुकारा है
ज़माने का पुकारा है
अरे, तैयार हो जाओ

बखत हमसे निकल जाए तो धोखा ही खड़ा होगा
बखत हमसे निकल जाए तो धोखा ही खड़ा होगा
वो Tukdya Das कहता है...
वो Tukdya Das कहता है, "ये अनुभव हमारा है"
वो Tukdya Das कहता है, "ये अनुभव हमारा है"

ज़माने का पुकारा है
ज़माने का पुकारा है
ज़माने का पुकारा है
अरे, तैयार हो जाओ

ज़माने का पुकारा है
अरे, तैयार हो जाओ



Credits
Writer(s): Shri Tukdoji Maharaj, Rajesh Umale
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link