Aankhon Mein Tum Chhaa Gaye

आँखों में तुम छा गए, दिल को मेरे भा गए
आँखों में तुम छा गए, दिल को मेरे भा गए

चैन मुझको मिला, दिल ये कहने लगा
जन्मों के साथी हैं हम, जन्मों के साथी हैं हम
सनम, हाँ, सनम, सनम, ओ, सनम

ये नज़र जब से मिल गई, हम तेरे हो गए
मैं नज़ारों से कहने लगी, "सपने सच हो गए"

साथ तेरा मिला, प्यार तेरा मिला
जन्मों के साथी हैं हम, जन्मों के साथी हैं हम
सनम, हाँ, सनम, सनम, हो, सनम

ये दुआएँ मैं रब से करूँ हर घड़ी, ओ, सनम
साया बन के मैं हर पल रहूँ, प्यार की है क़सम

मैं हूँ तेरी, सनम, तू है मेरा, सनम
जन्मों के साथी हैं हम, जन्मों के साथी हैं हम
सनम, हाँ, सनम, सनम, ओ, सनम

आँखों में तुम छा गए, दिल को मेरे भा गए
आँखों में तुम छा गए, दिल को मेरे भा गए

चैन मुझको मिला, दिल ये कहने लगा
जन्मों के साथी हैं हम, जन्मों के साथी हैं हम
सनम, हाँ, सनम, सनम, ओ, सनम



Credits
Writer(s): Babli, Manoj Darpan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link