Yeh Mausam Hai Bada Mastana

ये मौसम है बड़ा मस्ताना, ओ, परदेसी, तू जल्दी आना
पागल है दिल दीवाना, चाहे ये तुझको पाना, हाँ
हाँ, पागल है दिल दीवाना, चाहे ये तुझको पाना, हाँ
ये मौसम है बड़ा मस्ताना, ओ, परदेसी, तू जल्दी आना

बहारों में दिल ये खोने लगा है
तुझे याद करके रोने लगा है
बड़े प्यारे दिन थे, पिया, वो हमारे
संग-संग चलते थे सारे नज़ारे

सुन ले, ओ, जान-ए-जानाँ, मुझको ना यूँ सताना, हाँ
हाँ, सुन ले, ओ, जान-ए-जानाँ, मुझको ना यूँ सताना, हाँ
ये मौसम है बड़ा मस्ताना, ओ, परदेसी, तू जल्दी आना

ओ, परदेसी, तू क्यूँ नहीं आए रे?
रुत आई प्यार की, तुझको बुलाए रे
प्यार-भरे नग़्मे हवा गुनगुनाए रे
खोया-खोया चाँद भी मुझको जलाए रे

आजा रे, जल्दी आना, आ के तू फिर ना जाना, हाँ
हाँ, आजा रे, जल्दी आना, आ के तू फिर ना जाना, हाँ
ये मौसम है बड़ा मस्ताना, ओ, परदेसी, तू जल्दी आना

पागल है दिल दीवाना, चाहे ये तुझको पाना, हाँ
हाँ, पागल है दिल दीवाना, चाहे ये तुझको पाना, हाँ
ये मौसम है बड़ा मस्ताना, ओ, परदेसी, तू जल्दी आना
ये मौसम है बड़ा मस्ताना, ओ, परदेसी, तू जल्दी आना

ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला



Credits
Writer(s): Babli, Manoj Darpan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link