Zara Kal Phir Miliyega

ये पूरा चाँद...
ये पूरा चाँद, आधी रात
ज़रा कल फिर मिलिएगा
ज़रा कल फिर मिलिएगा

अधूरी है अभी हर बात
ज़रा कल फिर मिलिएगा
ज़रा कल फिर मिलिएगा

ये पूरा चाँद, आधी रात
ज़रा कल फिर मिलिएगा
ज़रा कल फिर मिलिएगा

अभी दिल की हर एक धड़कन खुशी से गुनगुनाई है
अभी होंठों पे नग़में हैं, नज़र में आशना आई है
जवाँ हैं प्यार के जज़्बात

ज़रा कल फिर मिलिएगा
ज़रा कल फिर मिलिएगा

अधूरी है अभी हर बात
ज़रा कल फिर मिलिएगा
ज़रा कल फिर मिलिएगा

ये पूरा चाँद, आधी रात
ज़रा कल फिर मिलिएगा
ज़रा कल फिर मिलिएगा

नया लगता है हर मौसम में, तूफ़ान है दिल में
सपने हैं हसीं आँखों में, बड़े अरमान हैं दिल में
है पहले प्यार की बरसात

ज़रा कल फिर मिलिएगा
ज़रा कल फिर मिलिएगा

अधूरी है अभी हर बात
ज़रा कल फिर मिलिएगा
ज़रा कल फिर मिलिएगा

ये पूरा चाँद, आधी रात
ज़रा कल फिर मिलिएगा
ज़रा कल फिर मिलिएगा

समंदर के किनारे रोज़ यूँ ही मेले लगते हैं
मोहब्बत करने वाले रेत पर दो नाम लिखते हैं
मेरे हाथों में देकर हाथ

ज़रा कल फिर मिलिएगा
ज़रा कल फिर मिलिएगा

अधूरी है अभी हर बात
ज़रा कल फिर मिलिएगा
ज़रा कल फिर मिलिएगा

ये पूरा चाँद, आधी रात
ज़रा कल फिर मिलिएगा
ज़रा कल फिर मिलिएगा

ज़रा कल फिर मिलिएगा



Credits
Writer(s): Not Applicable, Pankaj Udhas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link