Kahani Pyar Ki

यूँ तो हैं बातें बहुत सी दिल की और दिलदार की
यूँ तो हैं बातें बहुत सी दिल की और दिलदार की
आओ, सुनाएँ हम तुम्हें आज एक कहानी प्यार की
आज एक कहानी प्यार की

नदिया किनारे गाँव में, एक गुलमोहर की छाँव में
जब दो धड़कते दिल मिले, तब डालियों पर गुल खिले
मौसम ने ली अंगड़ाइयाँ, गाने लगी तन्हाइयाँ
रिमझिम फुहारों में मिलन, बरसात में दो जलते बदन

एक बेख़ुदी छा गई, शायद मिलन रुत आ गई
चाँद था दिलदार का और चाँदनी थी यार की
आज एक कहानी प्यार की
आओ, सुनाएँ हम तुम्हें आज एक कहानी प्यार की
आज एक कहानी प्यार की

तब एक अजब क़िस्सा हुआ, ये प्यार भी सपना हुआ
पागल हवा ऐसी चली, डाली से बिछड़ी हर कली
वो एक अँधेरी रात थी, रोती हुई बरसात थी
दिल टूटने का शोर था, वो आँसुओं का ज़ोर था

मौसम उजड़ के रह गए, दो दिल बिछड़ के रह गए
लग गई इस प्यार को भी क्यूँ नज़र संसार की?
आज एक कहानी प्यार की
आओ, सुनाएँ हम तुम्हें आज एक कहानी प्यार की
आज एक कहानी प्यार की

मैं सोचता हूँ, "जाने क्यूँ सारे दीवाने प्यार के
एक दिन जुदा हो जाते हैं दिल जीत के, जाँ हार के
बर्बाद होती प्रीत है, दुनिया की क्यूँ ये रीत है?
जब इश्क़ है ख़ुद ही ख़ुदा, होते हैं क्यूँ दो दिल जुदा?"

यूँ ही अगर बिछड़ेंगे सब, एक दिन अकेला होगा रब
तब उसे मालूम होगा, क़द क्या है प्यार की
आज एक कहानी प्यार की
आओ, सुनाएँ हम तुम्हें आज एक कहानी प्यार की
आज एक कहानी प्यार की

यूँ तो हैं बातें बहुत सी दिल की और दिलदार की
आओ, सुनाएँ हम तुम्हें आज एक कहानी प्यार की
आज एक कहानी प्यार की



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Zameer Qazmi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link