Aaj Hai Jagrata

आज है जगराता, आज है जगराता

आओ झूमें नाचें गाएं मिल खुशियां मनाए
आओ झूमें नाचें गाएं मिल खुशियां मनाए
सारी रैना रहूँ भेटों मैं गाती
आज है जगराता, आज है जगराता

आज है जगराता, आज है जगराता
आओ झूमें नाचें गाएं मिल खुशियां मनाए
आओ झूमें नाचें गाएं मिल खुशियां मनाए

सारी रैना रहूँ भेटों मैं गाता
आज है जगराता, आज है जगराता
(आज है जगराता, आज है जगराता)

शेर पे सवार देखो मैया जोता वाली है
सात रंग चोला पहने अष्टभुजा धारी है
शेर पे सवार देखो मैया जोता वाली है

सात रंग चोला पहने अष्टभुजा धारी है
(आओ झूमें नाचें गाएं मिल खुशियां मनाए)
(आओ झूमें नाचें गाएं मिल खुशियां मनाए)

सब भक्तों का है अम्बे माँ से नाता
आज है जगराता, आज है जगराता
(आज है जगराता, आज है जगराता)

हाथों में त्रिशूल माँ के बिंदियाँ नुलारी है
लाल चूड़ा हाथ माँ की शान निराली है
हाथों में त्रिशूल माँ के बिंदियाँ नुलारी है

लाल चूड़ा हाथ माँ की शान निराली है
(आओ झूमें नाचें गाएं मिल खुशियां मनाए)
(आओ झूमें नाचें गाएं मिल खुशियां मनाए)

जो भी गाए तेरा नाम सुख पाता
आज है जगराता, आज है जगराता
(आज है जगराता, आज है जगराता)

पायल, मुकुट छठ तेरे लिए लाईं
पान सुपारी ध्वजा नारियल चढ़ाए
पायल, मुकुट छठ तेरे लिए लाईं

पान सुपारी ध्वजा नारियल चढ़ाए
(आओ झूमें नाचें गाएं मिल खुशियां मनाए)
(आओ झूमें नाचें गाएं मिल खुशियां मनाए)

हलवा पूरी का मैं भोग लगाता
आज है जगराता, आज है जगराता
आज है जगराता, आज है जगराता

सारे बोलो (जय मत दी)
प्रेम से बोलो (जय मत दी)
मिल के बोलो (जय मत दी)
जोर से बोलो (जय मत दी)

माँ शेरा वालिए, माँ मंदिरा वालिए
माँ जोता वालिए, माँ लाटा वालिए
नदियां बोले (जय मत दी)

सागर बोले (जय मत दी)
मैं भी बोलूँ (जय मत दी)
तुम भी बोलो (जय मत दी)



Credits
Writer(s): Rajiv Chopra, Rakesh Chopra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link