Aajao

आ जाओ, बिन पूछे
बिन पूछे कोई सवाल
रस्ता है आवारा
ग़ैरकानूनी से ख़्याल

आ जाओ, ये जहाँ पुकारे है
आ जाओ, अब हम तुम्हारे हैं

आ जाओ, बिन सोचे
बिन लिए कोई मिसाल
रस्ता है आवारा
आहिस्ता से ले उड़ान

आ जाओ, ये जहाँ पुकारे है
आ जाओ, अब हम तुम्हारे हैं

सवालों के बाज़ारों में देखो तो
मिलगा ना तुमको कोई जवाब
तलाशोगे, खोजोगे, जितना भी जो
भूल जाओगे फिर तुम सवाल

आ जाओ, ये जहाँ पुकारे है
आ जाओ, अब हम तुम्हारे हैं

आ जाओ, अब हम तुम्हारे हैं
आ जाओ, अब हम तुम्हारे हैं
आ जाओ, अब हम तुम्हारे हैं
आ जाओ, अब हम तुम्हारे हैं
आ जाओ, अब हम तुम्हारे हैं
आ जाओ, अब हम तुम्हारे हैं
आ जाओ, अब हम तुम्हारे हैं
आ भी जाओ ना



Credits
Writer(s): Ankur Tewari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link