Jhoom

जाँ मेरी जो है, तेरे लिए है
कोई जाने ना ये, पर यही है सच

जाँ मेरी भी तो तेरे लिए है
तू जाने ना ये, पर यही है सच

जाँ मेरी भी तो तेरे लिए है
तू जाने ना ये, पर यही है सच

झूम-झूम-झूम ज-
झूम-झूम-झूम
जब से आए हो यहाँ
झूम-झूम-झूम ज-
झूमा है आसमाँ

झूम-झूम-झूम ज-
झूम-झूम-झूम
जब से आए हो यहाँ
झूम-झूम-झूम ज-
झूमा है आसमाँ

राहें खोई-खोई, पर तेरे लिए हैं
हम जाने ना ये, पर यही है सच
सुना है, खोई राहें मिलती नहीं
हम जाने ना कुछ और यही है सच

झूम-झूम-झूम ज-
झूम-झूम-झूम
जब से आए हो यहाँ
झूम-झूम-झूम ज-
झूमा है आसमाँ

झूम-झूम-झूम ज-
झूम-झूम-झूम
जब से आए हो यहाँ
झूम-झूम-झूम ज-
झूमा है आसमाँ

काफ़ी यहाँ है कहने को, पर
जैसा भी है, बस रहने दो
दिल की दराज़ों में छुपी हैं
बातें अधूरी, अनकही
करो इन्हीं पर बस तुम यक़ीं

झूम-झूम-झूम ज-
झूम-झूम-झूम
जब से आए हो यहाँ
झूम-झूम-झूम ज-
झूमा है आसमाँ

झूम-झूम-झूम ज-
झूम-झूम-झूम
जब से आए हो यहाँ
झूम-झूम-झूम ज-
झूमा है आसमाँ

झूम-झूम-झूम ज-
झूम-झूम-झूम
जब से आए हो यहाँ
झूम-झूम-झूम ज-
झूमा है आसमाँ

झूम-झूम-झूम ज-
झूम-झूम-झूम
जब से आए हो यहाँ
झूम-झूम-झूम ज-
झूमा है आसमाँ



Credits
Writer(s): Ankur Tewari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link