Ab Tum Se Chhup Chhup

ये तेरे प्यार का कैसा हुआ असर?
देखूँ जिधर-जिधर आए तू ही नज़र

अब तुम से छुप-छुप के मिलना, अच्छा लगता है
हम दीवाने हो जाएँगे, ऐसा लगता है

अब तुम से छुप-छुप के मिलना, अच्छा लगता है
हम दीवाने हो जाएँगे, ऐसा लगता है
नज़र मिला के नज़र चुराना, अच्छा लगता है
हम दीवाने हो जाएँगे, ऐसा लगता है

जी चाहे तुम से तुम को चुरा के दूर कहीं ले जाए
अपने लबों पे तुम को सजा के हम रात-दिन गुनगुनाए
हो, जी चाहे तुम से तुम को चुरा के दूर कहीं ले जाए
अपने लबों पे तुम को सजा के हम रात-दिन गुनगुनाए

चलता रहे यूँ ही ये दिल का कारवाँ
यूँ ही रहे सदा अपनी चाहत जवाँ

अब तुम से छुप-छुप के मिलना, अच्छा लगता है
हम दीवाने हो जाएँगे, ऐसा लगता है
नज़र मिला के नज़र चुराना, अच्छा लगता है
हम दीवाने हो जाएँगे, ऐसा लगता है

बाँहों में ले लूँ, ज़ुल्फ़ों से खेलूँ, अरमाँ मचलने लगे हैं
बढ़ती ही जाए ये बेक़रारी, हम-तुम बहकने लगे हैं
हाए, बाँहों में ले लूँ, ज़ुल्फ़ों से खेलूँ, अरमाँ मचलने लगे हैं
बढ़ती ही जाए ये बेक़रारी, हम-तुम बहकने लगे हैं

ये मेरे रात-दिन तेरे हुए, सनम
तेरे बिना नहीं जीना, तेरी क़सम

अब तुम से छुप-छुप के मिलना, अच्छा लगता है
हम दीवाने हो जाएँगे, ऐसा लगता है
नज़र मिला के नज़र चुराना, अच्छा लगता है
हम दीवाने हो जाएँगे, ऐसा लगता है

ये तेरे प्यार का कैसा हुआ असर?
देखूँ जिधर-जिधर आए तू ही नज़र



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link