Aaj Raat Chhod Ke - Male Version

आज रात छोड़ के ना जा
थोड़ी देर और ठहर जा

ओ, आज रात छोड़ के ना जा
थोड़ी देर और ठहर जा
दिन ना चढ़े, रब्बा, हाए
दिन ना चढ़े, रब्बा, हाए
थोड़ी देर और ठहर जा

आज रात छोड़ के ना जा
थोड़ी देर और ठहर जा

ये तनहाई, मैं हूँ और तू
इश्क़ का जादू, तन की ख़ुशबू
हाँ, ये तनहाई, मैं हूँ और तू
इश्क़ का जादू, तन की ख़ुशबू
बेईमान मौसम, दिल बेक़ाबू

उस पे तेरे प्यार का नशा
थोड़ी देर और ठहर जा

आज रात छोड़ के ना जा
थोड़ी देर और ठहर जा
दिन ना चढ़े, रब्बा, हाँ
दिन ना चढ़े, रब्बा, हो
थोड़ी देर और ठहर जा

कल जो होगा, अब होने दे
जब दिल बोले, तब होने दे
हाँ, कल जो होगा, अब होने दे
जब दिल बोले, तब होने दे
बंदे से मुझ को रब होने दे

दूँगा ख़ुदाई मैं लूटा
थोड़ी देर और ठहर जा

आज रात छोड़ के ना जा
थोड़ी देर और ठहर जा
दिन ना चढ़े, रब्बा, हाए
दिन ना चढ़े, रब्बा, हो
थोड़ी देर और ठहर जा

आज रात छोड़ के ना जा
थोड़ी देर और ठहर जा
हाँ-हाँ, थोड़ी देर और ठहर जा
थोड़ी देर और ठहर जा



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link