Diya Diya De Diya Dil Tujhko Diya

मेरे दिल की आग तेरे दिल में जलने लगी
सपनों की डोली में तेरे संग मैं चलने लगी
सपनों की डोली में तेरे संग मैं चलने लगी

दिया, दिया, दे दिया, दिल तुझको दिया
प्रिया, प्रिया, ओ, प्रिया, तू मेरी प्रिया
दिया, दिया, दे दिया, दिल तुझको दिया
हो, प्रिया, प्रिया, ओ, प्रिया, तू मेरी प्रिया

कहता था जो दिल मेरा तूने कह दिया
प्यार के बस में हो गया ये मेरा जिया
दिया, दिया, दे दिया, दिल तुझको दिया
प्रिया, प्रिया, ओ, प्रिया, तू मेरी प्रिया

अनबोली प्रीत मेरी आज रंग ले आई
बिन बोले, बिन मांगे मिल मुझे गई ख़ुदाई
अनबोली प्रीत मेरी आज रंग ले आई
बिन बोले, बिन मांगे मिल मुझे गई ख़ुदाई
बोल सके जो होंठ ना मेरे तूने बोल दिया

दिया, दिया, दे दिया, दिल तुझको दिया
प्रिया, प्रिया, ओ, प्रिया, तू मेरी प्रिया

कहता था जो दिल मेरा तूने कह दिया
प्यार के बस हो गया ये मेरा जिया
दिया, दिया, दे दिया, दिल तुझको दिया
हो, प्रिया, प्रिया, ओ, प्रिया, तू मेरी प्रिया

रूप है या कुदरत की कोई जादूगरी
छलके तेरे तन-मन से इतनी प्रीत भरी
रूप है या कुदरत की कोई जादूगरी
छलके तेरे तन-मन से इतनी प्रीत भरी
रब के पास रहा अब क्या? तुझे मुझको दे दिया

दिया, दिया, दे दिया, दिल तुझको दिया
प्रिया, प्रिया, ओ, प्रिया, तू मेरी प्रिया

कहता था जो दिल मेरा तूने कह दिया
प्यार के बस में हो गया ये मेरा जिया
दिया, दिया, दे दिया, दिल तुझको दिया
हो, प्रिया, प्रिया, ओ, प्रिया, तू मेरी प्रिया



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Indivaar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link