Azaad Aaya Re

Azaad आया रे, हो, ख़ुशियाँ लाया रे, हो
Azaad आया रे, हो, ख़ुशियाँ लाया रे, हो
मैं ऐसा दिल-वाला, मेरा हर काम निराला
नज़र की चाबी से खोल दूँ पल में दिल का ताला

Azaad आया रे, हो, ख़ुशियाँ लाया रे, हो
उतरा-उतरा चेहरा फिर से चमकाऊँगा
सारे जहाँ की ख़ुशियाँ मैं तो लूट के लाऊँगा
Azaad आया रे, हो, ख़ुशियाँ लाया रे, हो

कहने को है झोंपड़ पट्टी, महलों से भी ये तो अच्छी

चाँदी से भी बढ़ के लगे दिल को मेरे इस की मिट्टी
इस मिट्टी ने प्यार दिया, इस ने अपनाया रे

Azaad आया रे, हो, ख़ुशियाँ लाया रे, हो
मैं ऐसा दिल-वाला, मेरा हर काम निराला
नज़र की चाबी से खोल दूँ पल में दिल का ताला
Azaad आया रे, हो, ख़ुशियाँ लाया रे, हो

काँटों पे मैं हँस के चला, क़िस्मत मेरी क्या ख़ूब है

ग़म से मेरी है दोस्ती, तूफ़ाँ मेरा महबूब है
आँसू लेकर ख़ुशियाँ बाँटी, दर्द बटाया रे

Azaad आया रे, हो, ख़ुशियाँ लाया रे, हो
मैं ऐसा दिल-वाला, मेरा हर काम निराला
नज़र की चाबी से खोल दूँ पल में दिल का ताला

Azaad आया रे, हो, ख़ुशियाँ लाया रे, हो
उतरा-उतरा चेहरा फिर से चमकाऊँगा
सारे जहाँ की ख़ुशियाँ मैं तो लूट के लाऊँगा
Azaad आया रे, हो, ख़ुशियाँ लाया रे, हो

Azaad आया रे, हो, ख़ुशियाँ लाया रे, हो
Azaad आया रे, हो, ख़ुशियाँ लाया रे, हो



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Shyamlal Harlal Rai Indivar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link