Kya Tumhe Pata Hai - Male Version

क्या तुम्हें पता है, ऐ, गुलशन?
क्या तुम्हें पता है, ऐ, गुलशन?
मेरे दिलबर आने वाले हैं
कलियाँ ना बिछाना राहों में
हम दिल को बिछाने वाले हैं

क्या तुम्हें पता है, ऐ, गुलशन?
मेरे दिलबर आने वाले हैं
कलियाँ ना बिछाना राहों में
हम दिल को बिछाने वाले हैं
क्या तुम्हें पता है, ऐ, गुलशन?

ये पहली बार का मिलना भी कितना पागल कर देता है
ये पहली बार का मिलना भी कितना पागल कर देता है
कुछ-कुछ होता है साँसों में पर ना जानूँ क्यूँ होता है
हो, बाँहों में भर के वो हमको मदहोश बनाने वाले हैं

कलियाँ ना बिछाना राहों में
हम दिल को बिछाने वाले हैं
क्या तुम्हें पता है, ऐ, गुलशन?

मासूम अदा, अंदाज़ नया, फूलों से हसीं वो चेहरा है
मासूम अदा, अंदाज़ नया, फूलों से हसीं वो चेहरा है
मेरे ख़याल की वादी में उसका ही सिर्फ़ बसेरा है
हो, हम अपने प्यार की ये बारिश उनपे बरसाने वाले हैं

कलियाँ ना बिछाना राहों में
हम दिल को बिछाने वाले हैं
क्या तुम्हें पता है, ऐ, गुलशन?
मेरे दिलबर आने वाले हैं
कलियाँ ना बिछाना राहों में
हम दिल को बिछाने वाले हैं

मेरे दिलबर आने वाले हैं
मेरे दिलबर आने वाले हैं



Credits
Writer(s): Rani Mallik, Pyarelal Ramprasad Sharma, Laxmikant Shantaram Kudalkar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link