Jeena Isi Ka Naam Hai (Title Song)

दर्द में कोई मुस्कुराकर रहे
और कहे, "हवा-हवा है ज़िंदगी का खेल"
वक़्त का है क्या, आज है या है कल
ये गुज़र भी जाएगा, तू रखना ताल-मेल

इतनी भी फ़िकर तू कर ना इस क़दर
दम है बहुत, अभी जो तेरे पास है
जो हुआ हुआ, तू रुक ना हार कर
बस यहीं पे तेरा इम्तिहान है

जीना इसी का नाम है, जीना इसी का नाम है
जीना इसी का नाम है, जीना इसी का नाम है
जीना इसी का नाम है, जीना इसी का नाम है

"इश्क़ है तुमसे बेहिसाब, ज़िंदगी"
कह ना सकूँगा क्या पता मैं ये कभी
"इश्क़ है तुमसे बेहिसाब, ज़िंदगी"
कह ना सकूँगा क्या पता मैं ये कभी

जान लो तुम्हीं और कहो मुझे
"मेरी तो ख़ुशी सिर्फ़ तेरे साथ है"
चाहतें हैं जो, कभी तो थाम ले
सबके लिए, हाँ, यही तो ख़ास है

जीना इसी का नाम है, जीना इसी का नाम है
जीना इसी का नाम है, जीना इसी का नाम है
जीना इसी का नाम है, जीना इसी का नाम है

सब चला गया है आज मुझको छोड़ के
वक़्त लेके आ गया है कैसे मोड़ पे?
सब चला गया है आज मुझको छोड़ के
वक़्त लेके आ गया है कैसे मोड़ पे?

क्या करूँ भरम? ऐसा है करम
कुछ नहीं रहा, फिर भी दिल मे ख़्वाब है
जो समझ सके वो नहीं रहा
फिर भी जाने किसका इंतज़ार है

जीना इसी का नाम है, जीना इसी का नाम है
जीना इसी का नाम है, जीना इसी का नाम है
जीना इसी का नाम है, जीना इसी का नाम है



Credits
Writer(s): Deepak Agrawal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link