Mujhko Tere Ishq Mein Bhigade

मुझको तेरे इश्क़ में भीगा दे
कभी भीगे ना हो जीतना बारिशों में
मुझको तेरे इश्क़ में भीगा दे
कभी भीगे ना हो जीतना बारिशों में

येह फलक, येह फिजा़, हो गवाह प्यार में
तुम करो, आज मुझको, प्यार इतना हो...

रहे सदा यादों में गुज़रता ये लम्हा
तेरी मेरी साँसो में पिघलता ये लम्हा

मुझको तेरे इश्क़ में भिगा दे
कभी भीगे ना हो जीतना बारिशों में

रूह में घुल रही हैं
वोह महक है तेरे जिस्म की
मुझसे जुदा तु नही ज़ररो मैं तु है बसी
धड़कने दे रही है अब गवाही मेरे इश्क़ की
चाहिये तु मुकम्मल क़तरो में अब जीना नही

ये हसी, सारे पल, हो गवा प्यार में
तुम करो, आज मुझको, प्यार इतना...

रहे सदा यादों में गुज़रता ये लम्हा
तेरी मेरी साँसो में पिघलता ये लम्हा

हम रहे या ना रहे फिर भी ये हवाये
सुनायेगी तेरे मेरे इश्क़ की दास्तान
नाम तेरे मैं लिखूँगा
आज अपनी सब दुआये
आज होगा जो हुवा ना दोनो के दरमियाँ

आओ मिल के बने हम गवा प्यार के
तुम करो, आज मुझको, प्यार इतना...

रहे सदा यादों में गुज़रता ये लम्हा
तेरी मेरी साँसो में पिघलता ये लम्हा

रहे सदा यादों में गुज़रता ये लम्हा
तेरी मेरी साँसो में पिघलता ये लम्हा

पिघलता ये लम्हा
पिघलता ये लम्हा
पिघलता ये लम्हा, लम्हा
पिघलता ये लम्हा
पिघलता ये लम्हा



Credits
Writer(s): Kunwar Juneja, Harry Anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link