Bheegi Huyee Hai Raat (With Heart Beats)

भीगी हुयी है रात मगर
जल रहे है हम
होने लगी बरसात मगर
जल रहे है हम

भीगी हुयी है रात मगर
जल रहे है हम
होने लगी बरसात मगर
जल रहे है हम

सीने में कैसा दर्द है
होठों पे कैसे प्यास है
सीने में कैसा दर्द है
होठों पे कैसे प्यास है
कैसे बताये हम तुम्हे
अन्जाना एहसास है
तुम हो हमारे साथ मगर
जल रहे है हम
होने लगी बरसात मगर
जल रहे है हम
भीगी हुयी है रात मगर
जल रहे है हम

बैठे तो है जानेअदा
चाहत के साये तले
बैठे तो है जानेअदा
चाहत के साये तले
फिर कैसी बेचैनियाँ
ये वक्त क्यों ना ढले
है सबनमी मुलाकात मगर
जल रहे है हम
होने लगी बरसात मगर
जल रहे है हम
भीगी हुयी है रात मगर
जल रहे है हम
होने लगी बरसात मगर
जल रहे है हम



Credits
Writer(s): Saifi Nadeem, Rathod Shravan, Pandy Sameer (t)
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link