Subah Se Lekar (Duet Version) [With Heart Beats]

हो, सुबह से ले कर शाम तक
शाम से ले कर रात तक
सुबह से ले कर शाम तक
शाम से ले कर रात तक

रात से ले कर सुबह तक
सुबह से फिर शाम तक
मुझे प्यार करो, हो-हो, मुझे प्यार करो
हो, मुझे प्यार करो, मुझे प्यार करो

हो, शहर से ले कर गाँव तक
धुप से ले कर छाँव तक
शहर से ले कर गाँव तक
धुप से ले कर छाँव तक

सर से ले कर पाँव तक
दिल की सभी वफ़ाओं तक
मुझे प्यार करो, हो-हो, मुझे प्यार करो
हो, मुझे प्यार करो, मुझे प्यार करो

हो, और पिया कुछ भी कर लो, लेकिन रखना याद
और पिया कुछ भी कर लो, लेकिन रखना याद
कुछ शादी से पहले, कुछ शादी के बाद

प्यार में अब इतनी शर्तें कौन रखेगा, यार?
क्या शादी से पहले, क्या शादी के बाद

हो, पास से ले कर दूर तक
दूर से ले कर पास तक
इन होंठों की प्यास तक
धरती से आकाश तक
मुझे प्यार करो, हो-हो, मुझे प्यार करो
हो, मुझे प्यार करो, मुझे प्यार करो

हो, ऐसे कैसे हो सकता है पूरा-पूरा प्यार?
ऐसे कैसे हो सकता है पूरा-पूरा प्यार?
या खुल के इकरार करो तुम, या खुल के इनकार

हो, मेरे गले में डाल के बाहें, कर लो बातें चार
इससे आगे करना पड़ेगा तुमको इंतज़ार

हो, सागर के इस आर से
सागर के उस पार तक
नज़रों की दीवार तक
प्यार से लेकर प्यार तक
मुझे प्यार करो, हो-हो, मुझे प्यार करो
हो, मुझे प्यार करो, मुझे प्यार करो

हो, सुबह से ले कर शाम तक
शाम से ले कर रात तक
रात से ले कर सुबह तक
सुबह से फिर शाम तक
मुझे प्यार करो, हो-हो, मुझे प्यार करो
हो, मुझे प्यार करो, मुझे प्यार करो



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Vijay Kalyanji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link