Samajte The

समझते थे मगर फिर भी ना रखीं दूरियाँ हमने
समझते थे मगर फिर भी ना रखीं दूरियाँ हमने
चरागों को जलाने में जला लीं उंगलियाँ हमने
समझते थे मगर फिर भी ना रखीं दूरियाँ हमने

कोई तितली हमारे पास आती भी तो क्या आती?
कोई तितली हमारे पास आती भी तो क्या आती?
सजाए उम्र भर कागज़ के फूल और पत्तियाँ हमने
चरागों को जलाने में जला लीं उंगलियाँ हमने
समझते थे मगर फिर भी ना रखीं दूरियाँ हमने

यूँ ही घुट-घुट के मर जाना हमें मंज़ूर था लेकिन
यूँ ही घुट-घुट के मर जाना हमें मंज़ूर था लेकिन
किसी कमज़र्फ़ पर ज़ाहिर ना कीं मजबूरियाँ हमने
चरागों को जलाने में जला लीं उंगलियाँ हमने
समझते थे मगर फिर भी ना रखीं दूरियाँ हमने

हम उस महफ़िल में बस इक बार सच बोले थे ऐ 'वाली'
हम उस महफ़िल में बस इक बार सच बोले थे ऐ 'वाली'
ज़बाँ पर उम्र भर महसूस कीं चिंगारियाँ हमने
चरागों को जलाने में जला लीं उंगलियाँ हमने
समझते थे मगर फिर भी ना रखीं दूरियाँ हमने



Credits
Writer(s): Jagjit Singh, Walli Aasi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link