Ek Jaam Mein

एक जाम में गिरे हैं कुछ लोग लड़खड़ा के
एक जाम में गिरे हैं कुछ लोग लड़खड़ा के
पीने गए थे चल के, लाए गए उठा के
एक जाम में गिरे हैं कुछ लोग लड़खड़ा के

सहबा की आबरू पर पानी ना फेर, साक़ी
सहबा की आबरू पर पानी ना फेर, साक़ी
मैं ख़ुद ही पी रहा हूँ आँसू मिला-मिला के
मैं ख़ुद ही पी रहा हूँ आँसू मिला-मिला के

पीने गए थे चल के, लाए गए उठा के
एक जाम में गिरे हैं कुछ लोग लड़खड़ा के

वो मेरे लग़्ज़िशों पर तनक़ीद कर रहे हैं
वो मेरे लग़्ज़िशों पर तनक़ीद कर रहे हैं
जो मय-कदे में खुद भी चलते हैं लड़खड़ा के
जो मय-कदे में खुद भी चलते हैं लड़खड़ा के

एक दिन तू आ के मेरी मन्नत की लाज रख ले
एक दिन तू आ के मेरी मन्नत की लाज रख ले
कब से उजाड़ता हूँ महफ़िल सजा-सजा के
कब से उजाड़ता हूँ महफ़िल सजा-सजा के

पीने गए थे चल के, लाए गए उठा के
एक जाम में गिरे हैं कुछ लोग लड़खड़ा के

ईमाँ, नज़ीर, अपना दे आए हैं बूतों को
ईमाँ, नज़ीर, अपना दे आए हैं बूतों को
दिल के बड़े ग़नी हैं, बैठे हैं धन लुटा के
दिल के बड़े ग़नी हैं, बैठे हैं धन लुटा के

पीने गए थे चल के, लाए गए उठा के
एक जाम में गिरे हैं कुछ लोग लड़खड़ा के



Credits
Writer(s): Jagjit Singh, Nazir Banarsi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link