Khoju Tumko

खोजूँ तुमको, पाऊँ वहाँ मैं
खोजूँ तुमको, पाऊँ वहाँ मैं
चाहूँ तुमको, देखूँ वहाँ मैं
चाहूँ तुमको, देखूँ वहाँ मैं

राम, मेरे राम
मेरे राम, मेरे राम

खोजूँ तुमको, पाऊँ वहाँ मैं

नदिया में मैं देखूँ तुमको
वन-वृक्षों में पाऊँ तुमको
देखूँ तुमको नील गगन में
पाऊँ तुमको सबके मन में

राम, मेरे राम
मेरे राम, मेरे राम

खोजूँ तुमको, पाऊँ वहाँ मैं
चाहूँ तुमको, देखूँ वहाँ मैं

झरझर-झरझर झरने बहते
गुनगुन-गुनगुन भँवरे गाते
झरझर-झरझर झरने बहते
गुनगुन-गुनगुन भँवरे गाते

खिलती कलियाँ, फूल महकते
इन सब में भी तुम ही दिखते

राम, मेरे राम
मेरे राम, मेरे राम

खोजूँ तुमको, पाऊँ वहाँ मैं
चाहूँ तुमको, देखूँ वहाँ मैं

सुंदर सा संसार बनाया
जिसको देखके मन भरमाया
देखी दुख और सुख की छाया
इन सब में भी तुमको पाया

राम, मेरे राम
मेरे राम, मेरे राम

खोजूँ तुमको, पाऊँ वहाँ मैं
चाहूँ तुमको, देखूँ वहाँ मैं

राम, मेरे राम
मेरे राम, मेरे राम (राम, मेरे राम)
मेरे राम, मेरे राम (राम, मेरे राम)
मेरे राम, मेरे राम (राम, मेरे राम)



Credits
Writer(s): Anand Chitnis, Binay Pathak
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link