Sanam Re (Lounge Mix)

भीगी-भीगी सड़कों पे मैं तेरा इंतज़ार करूँ
धीरे-धीरे दिल की ज़मीं को तेरे ही नाम करूँ
खुद को मैं यूँ खो दूँ कि फिर ना कभी पाऊँ
हौले-हौले ज़िंदगी को अब तेरे हवाले करूँ

सनम रे, सनम रे, तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे, सनम रे, तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे, करम रे, तेरा मुझ पे करम हुआ रे
सनम रे, सनम रे, तू मेरा सनम हुआ रे

दर-दर, दर-दर
फिरता रहा मैं दर-दर-दर, दर-दर
तनहा रहा मैं हर पल-पल, पल-पल
आजा ना संग अब चल-चल, चल-चल
कर दे मेरी मुश्किल हल

तेरे क़रीब जो होने लगी हूँ तो टूटे सारे भरम रे
सनम रे, सनम रे, तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे, सनम रे, तू मेरा सनम हुआ रे

बादलों की तरह ही तो तूने मुझ पे साया किया है
बारिशों की तरह ही तो तूने खुशियों से भिगाया है
आँधियों की तरह ही तो तूने होश को उड़ाया है

मेरा मुक़द्दर सँवारा है यूँ नया सवेरा जो लाया है तू
तेरे संग ही बिताने हैं मुझको मेरे सारे जनम रे

सनम रे (सनम रे), सनम रे (सनम रे)
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे (सनम रे), सनम रे (सनम रे)
तू मेरा सनम हुआ रे

करम रे, करम रे
तेरा मुझ पे करम हुआ रे
सनम रे, सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे

दर-दर, दर-दर
फिरता रहा मैं दर-दर-दर, दर-दर
तनहा रहा मैं हर पल-पल, पल-पल
आजा ना संग अब चल-चल, चल-चल
कर दे मेरी मुश्किल हल

दर-दर, दर-दर
फिरता रहा मैं दर-दर-दर, दर-दर
तनहा रहा मैं हर पल-पल, पल-पल
आजा ना संग अब चल-चल, चल-चल
कर दे मेरी मुश्किल हल



Credits
Writer(s): Mithoon
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link