Main Tujhse Aise Milun (With Heart Beats) [From "Judaai"]

मैं तुझसे ऐसे मिलूँ, तेरी जान बन जाऊँ
हाँ, मैं तुझसे ऐसे मिलूँ, तेरी जान बन जाऊँ
तुझको बना के समुंदर, तेरी प्यास बन जाऊँ

मैं तुझसे ऐसे मिलूँ, तेरी जान बन जाऊँ
तुझको बना के समुंदर, तेरी प्यास बन जाऊँ
हाँ, मैं तुझसे ऐसे मिलूँ, तेरी जान बन जाऊँ

मोहब्बत कहे मेरी, "दीवानी हूँ मैं तेरी"
हसीं यादों की क़सम, हुई मैं तेरी, सनम
मेरी ज़ुल्फ़ों के तले तेरी हर शाम ढले
तुझे मैं देखा करूँ, तेरी आँखों में रहूँ

इन धड़कनों की सदा आजा मैं सुनाऊँ
महसूस तू जो करे, एहसास बन जाऊँ

मैं तुझसे ऐसे मिलूँ, तेरी जान बन जाऊँ
धरती बना के तुझे, आकाश बन जाऊँ
मैं तुझसे ऐसे मिलूँ, तेरी जान बन जाऊँ

मेरे ख़ाबों के जहाँ बसाया तूने यहाँ
मेरे जीवन में कहीं कमी अब कोई नहीं
वफ़ा है, प्यार है तू, मेरा संसार है तू
कहीं अब दूर ना जा, मेरे आग़ोश में आ

कोरी है दिल की किताब, आजा मैं दिखाऊँ
तू जो कहानी लिखे, इतिहास बन जाऊँ

हाँ, मैं तुझसे ऐसे मिलूँ, तेरी जान बन जाऊँ
तुझको बना के समुंदर, तेरी प्यास बन जाऊँ
मैं तुझसे ऐसे मिलूँ, तेरी जान बन जाऊँ

तेरी जान बन जाऊँ
ओ, तेरी जान बन जाऊँ
हो, तेरी जान बन जाऊँ



Credits
Writer(s): Nadeem Shravan, Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link