Aap Ko Dekh Ke (With Heart Beats) [From "Kishen Kanhaiya"]

आप को देख के, देख-देख के राज़ गया ये जान (जान-जान)
शम्मा पे परवाने क्यूँ हो-हो-हो-हो-होते है क़ुरबान? (बान-बान)
ओ, मेरी जान, ओ, मेरी जान
ओ, मेरी जान, ओ, मेरी जान

आप को देख के, देख-देख के राज़ गई ये जान (जान-जान)
चंदा पे चकोरी क्यूँ हो-हो-हो-हो-होती है क़ुरबान? (बान-बान)
ओ, मेरी जान, ओ, मेरी जान
ओ, मेरी जान, ओ, मेरी जान

अब की बहारों में तुम को
फूलों से मैं मिलवाऊँगा
क्या होगा बोलो अगर मिलोगे?

ये तुम से बेहतर कोई नहीं
ये हर कली को बताऊँगा
फूलों से ज़्यादा क्या मैं हसीं हूँ?
दिन में ना ख़्वाब दिखाओ

Hey, आप को देख के, देख-देख के राज़ गया ये जान (जान-जान)
शम्मा पे परवाने क्यूँ हो-हो-हो-हो-होते है क़ुरबान? (बान-बान)
ओ, मेरी जान, ओ, मेरी जान
ओ, मेरी जान, ओ, मेरी जान

आँखों को जैसे ख़ाबों की
धड़कन की दिल को ज़रूरत है
ये सच कहा है तुमने तो दिलबर

इसी तरह से जान-ए-वफ़ा
मुझ को तुम्हारी ज़रूरत है
ये बात सच है या कि है झूठी
मुझ को बता दो क़सम से

आप को देख के, देख-देख के राज़ गई ये जान (जान-जान)
चंदा पे चकोरी क्यूँ हो-हो-हो-हो-होती है क़ुरबान? (बान-बान)
ओ, मेरी जान, ओ, मेरी जान
ओ, मेरी जान, ओ, मेरी जान

Hey, आप को देख के, देख-देख के राज़ गया ये जान (जान-जान)
शम्मा पे परवाने क्यूँ हो-हो-हो-हो-होते है क़ुरबान? (बान-बान)
ओ, मेरी जान, ओ, मेरी जान
ओ, मेरी जान, ओ, मेरी जान



Credits
Writer(s): Anwar Sagar, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link