Pagal Dil Mera Tumse Ye Keh Raha

पागल दिल मेरा तुमसे ये कह रहा
"अब तो तेरे बिना रहा जाए ना"
आजा, मेरी जान, तुमसे है प्यार
आजा, मेरे पास आ, मुझको चुरा

पागल दिल मेरा तुमसे ये कह रहा
"अब तो तेरे बिना रहा जाए ना"
आजा, मेरी जान, तुमसे है प्यार
आजा, मेरे पास आ, मुझको चुरा

पागल दिल मेरा तुमसे ये कह रहा
"अब तो तेरे बिना रहा जाए ना"

हाँ, हम तेरे प्यार में कुछ ऐसे खो गए
कहते हैं लोग, हम दीवाने हो गए
जान-ए-जाँ, तुमने क्या जादू सा कर दिया?
दिल मेरा प्यार में बेक़ाबू कर दिया

आजा, मेरी जान, तुमसे है प्यार
आजा, मेरे पास आ, मुझको चुरा
पागल दिल मेरा तुमसे ये कह रहा
"अब तो तेरे बिना रहा जाए ना"

थी ख़बर ये हमें, कभी तो मिलेंगे
राहों में प्यार के, हा-हा-हा, फूल खिलेंगे
गा रही हैं धड़कनें इक नग़्मा प्यार का
झूम कर पागल हुआ मौसम बहार का

आजा, मेरी जान, तुमसे है प्यार
आजा, मेरे पास आ, मुझको चुरा

पागल दिल मेरा (पागल दिल मेरा)
तुमसे ये कह रहा (तुमसे ये कह रहा)
"अब तो तेरे बिना ("अब तो तेरे बिना)
रहा जाए ना" (रहा जाए ना")

आजा, मेरी जान (आजा, मेरी जान)
तुमसे है प्यार (तुमसे है प्यार)
आजा, मेरे पास आ (आजा, मेरे पास आ)
मुझको चुरा (मुझको चुरा)

पागल दिल मेरा तुमसे ये कह रहा
"अब तो तेरे बिना रहा जाए ना"
आजा, मेरी जान, तुमसे है प्यार
आजा, मेरे पास आ, मुझको चुरा

पागल दिल मेरा तुमसे ये कह रहा
"अब तो तेरे बिना रहा जाए ना"



Credits
Writer(s): Rani Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link